लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के छोटका बूटी गांव में मंगलवार को एक युवक ने खुदकुशी कर ली है. मृत युवक की पहचान सेन्हा थाना क्षेत्र के छोटका बूटी गांव निवासी करमा उरांव के पुत्र प्रवीण उरांव के रूप में हुई है. वहीं पुत्र का शव देख पिता के होश उड़ गए. उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस और ग्रामीणों को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
कटहल लाने के लिए निकला था युवक, खेत में मिला शव
घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु एसपी वेदांत शंकर ने सेन्हा थाना की एएसआई अल्बीना लकड़ा को मौके पर भेजा. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र कटहल लेने जाने की बात कह कर घर से निकला था. लेकिन काफी देर होने के बावजूद घर नहीं पहुंचा. इसके बाद वह उसे खोजने के लिए निकले थे. इसी दौरान खेत में उसका शव मिला.
मानसिक तनाव में रहता था युवक