झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कटहल लाने की बात कहकर घर से निकला था युवक, खेत में कर ली खुदकुशी, जानिए क्या है वजह - Suicide In Lohardaga - SUICIDE IN LOHARDAGA

Youth committed suicide. लोहरदगा में सुसाइड का मामला प्रकाश में आया है. एक युवक का शव खेत में मिला है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है. परिजनों के अनुसार युवक तनाव में रहता था.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-April-2024/jh-loh-01-yuwakatmhatya-jh10011_02042024145701_0204f_1712050021_134.jpg
Suicide In Lohardaga

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 2, 2024, 9:18 PM IST

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के छोटका बूटी गांव में मंगलवार को एक युवक ने खुदकुशी कर ली है. मृत युवक की पहचान सेन्हा थाना क्षेत्र के छोटका बूटी गांव निवासी करमा उरांव के पुत्र प्रवीण उरांव के रूप में हुई है. वहीं पुत्र का शव देख पिता के होश उड़ गए. उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस और ग्रामीणों को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

कटहल लाने के लिए निकला था युवक, खेत में मिला शव

घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु एसपी वेदांत शंकर ने सेन्हा थाना की एएसआई अल्बीना लकड़ा को मौके पर भेजा. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र कटहल लेने जाने की बात कह कर घर से निकला था. लेकिन काफी देर होने के बावजूद घर नहीं पहुंचा. इसके बाद वह उसे खोजने के लिए निकले थे. इसी दौरान खेत में उसका शव मिला.

मानसिक तनाव में रहता था युवक

प्रशिक्षु एसपी वेदांत शंकर ने कहा कि ग्रामीण आत्महत्या बता रहे हैं. लेकिन पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. हालांकि घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि युवक मानसिक तनाव में रहता था. वहीं घटना के बाद गांव के लोग हैरान हैं. लोग तरह-तरह चर्चा कर रहे हैं. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-

लोहरदगा में युवक ने की खुदकुशी, कुछ समय से मानसिक तनाव में था लड़का

प्रेमिका से झगड़ा के बाद प्रेमी ने की आत्महत्या, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

लोहरदगा में सड़क किनारे मिली छात्रा की लाश, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details