बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में युवक ने की आत्महत्या, पास में मिली पिता की लाइसेंसी राइफल - Suicide In Lakhisarai

Suicide In Lakhisarai: लखीसराय में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. उसके पिता सीआरपीएफ के जवान हैं. उसकी लाइसेंसी राइफल भी युवक के शव के पास से बरामद हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 10:46 AM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया थाना अतंगर्त डुमरी गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. युवक के शव के पास उसके पिता की लाइसेंसी राइफल बरामद हुई है. माना जा रहा है कि उसने परिवारिक उलझन के कारण ऐसा कदम उठाया है. घटना देर शाम की है, युवक की पहचान डुमरी निवासी सचीत सिंह सीआरपीएफ के जवान के बेटे मंतोष कुमार के रूप में हुई है.

डिप्रशेन से गुजर रहा था युवक: युवक के पिता वर्तमान ये जम्मू काश्मीर में कार्यरत हैं. बताया जा रहा है कि मंतोष कुमार अपने परीक्षा में अच्छे रिजेल्ट नहीं आने से मानसिंक और परिवारिक उलझन में था. दो महीने से वो डिप्रशेन से गुजर रहा था. लोगों का कहना है कि इसी वजह से उसने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली है. इस घटना की सूचना बड़हिया थाना को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

युवक ने कमरे में की आत्महत्या: इस संबध में बड़हिया थाना अध्यक्ष वृजभूषण सिंह ने बताया कि मृतक की मां का कहना है कि देर शाम युवक अपने घर के ऊपर वाले कमरे में था. जहां से तेज आवाज आने के बाद सभी देखने पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था. गांव के कुछ लोगों के सहयोग से कमरे का दरबाजा तोड़ा तो देखा की मंतोष कुमार ने आत्महत्या कर ली है और शव जमीन पर पड़ा है.

"मृतक की मां ने बताया कि देर शाम युवक अपने घर के ऊपर वाले कमरे में गया और वहां से गोली चलने की आवाज आई. जब वहां जाकर देखा तो कमरा बंद था. कमरे का दरबाजा तोड़ा तो देखा की युवक ने अपने सिर में गोली मार ली है. मृतक के पिता जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के जवान हैं, जिसने रिटायरमेंट के बाद होमगार्ड की नौकरी के लिए राइफल रखी थी."-वृजभूषण सिंह, थानाध्यक्ष, बड़हिया

पढ़ें-'शादी के बाद बेटी से एक बार भी फोन पर नहीं हुई बात', लखीसराय में महिला ने की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details