राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक को निर्वस्त्र कर सरेआम पीटने के मामले में फरार चल रही 3 महिलाओं को पुलिस ने दबोचा - 3 Arrested For Beaten Youth Naked - 3 ARRESTED FOR BEATEN YOUTH NAKED

Youth Beaten Stripped Naked, अजमेर में युवक को निर्वस्त्र कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने फरार 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. तीनों महिलाओं को कोर्ट ने 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है.

अजमेर में युवक को निर्वस्त्र कर मारपीट
अजमेर में युवक को निर्वस्त्र कर मारपीट (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 19, 2024, 1:33 PM IST

अजमेर. जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में युवक को बंधक बनाकर उसको निर्वस्त्र कर मारपीट करने के मामले में फरार तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी महिलाओं को अजमेर के चन्द्रवरदाई नगर से गिरफ्तार किया गया है. मांगलियावास थाना पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपी महिलाओं को बुधवार को कोर्ट में पेश किया है, जहां से उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है.

यह था पूरा प्रकरण :मांगलियावास थाना क्षेत्र में युवक के भाई ने मांगलियावास थाने में शिकायत दी थी कि 2 फरवरी की रात को कुछ लोग घर में जबरन घुस गए और भाई के साथ आरोपियों ने मारपीट की. इस दौरान आरोपियों ने परिवार के अन्य लोगों को भी बंधक बना लिया और उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया. रात भर आरोपियों ने भाई के साथ गाली गलौच और मारपीट की. अगले दिन आरोपियों ने भाई से मारपीट करते हुए घर से बाहर सड़क पर ले आए, जहां सरेआम भाई को निर्वस्त्र करके डंडों और लात घुसों से उसकी पिटाई की. आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया.

पढे़ं.अजमेर में निर्वस्त्र कर युवक को पीटा, घटना का वीडियो आने के बाद पुलिस ने पांच को दबोचा

एसपी से लगाई न्याय की गुहार :पीड़ित के भाई का आरोप है कि भाई के पास से 45 हजार रुपए भी आरोपी छीन कर ले गए. इस दौरान परिवार के लोगों ने विरोध किया तो मां के गले से एक आरोपी ने सोने का मांदलिया (लॉकेट) छीन लिया. उन्होंने बताया कि एसपी से न्याय की गुहार लगाई गई है. एसपी चुनाराम जाट ने मांगलियावास थाना प्रभारी को मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details