बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बम बनाने वाली सामग्री के साथ युवक गिरफ्तार, उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा - Youth arrested in Banka

बांका में शराब जांच के दौरान एक युवक को बम बनाने वाली सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि एक बाइक पर तीन युवक आ रहे थे. इनमें से दो युवक भाग गए. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2024, 10:56 PM IST

बांका:बिहार के बांका में अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को बम बनाने वाली सामग्री के साथ उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. शराब को लेकर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर रही थी. मौके से एक अपराधी गिरफ्तार हो गया. मौके से दो अपराधी भागने में सफल रहा. इस दौरान एक पल्सर बाइक आधा किलो ऑरेंज कलर का विस्फोट व बम बनाने वाले सामग्री बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष महेश्वर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

झारखंड से आ रहे थे बाइक सवार युवक : रविवार की देर संध्या कटोरिया थाना परिसर में थाना अध्यक्ष महेश्वर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का उद्भेदन किया. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना पर बांका उत्पादक विभाग की टीम ने कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरसार जंगल के पास शराब बरामद को लेकर छापेमारी के दौरान वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान झारखंड की ओर से एक बाइक पर तीन युवक का तेज रफ्तार में आ रहा था. उसे उत्पाद विभाग की टीम ने रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर बाइक सवार तेज रफ्तार में भागने लगा.

कुएं में झोला फेंककर भाग रहे थे युवक : इसके बाद काफी संख्या में पुलिस को देखकर एक युवक ने एक कुएं के पास बाइक रोककर एक झोले में भरा हुआ सामग्री फेंक कर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने दौड़कर एक युवक को पकड़ लिया. इसके बाद उक्त झोले से बम बनाने वाले सामग्री बरामद की गई. इस दौरान दो अन्य लोग भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ के दौरान अपना नाम बांका थाना क्षेत्र के मनोज दास बताया. मौके से फरार आने दो अपराधियों का भी नाम पूछताछ के दौरान बताया गया. फरार अपराधी का नाम तूफानी दास एवं चंद्रमुंडी मंदिर थाना क्षेत्र के रामचूर गांव निवासी राजू पासवान है.

"बम बनाने वाले सामग्री के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. मौके से फरार अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार एवं फरार अपराधी के विरुद्ध डकैती मामले में नामजद केस दर्ज था. पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है."- महेश्वर राय, थानाध्यक्ष, कटोरिया

ये भी पढ़ें :बांका पुलिस ने देसी कट्टा के साथ अपराधी को दबोचा, नक्सलियों से बताया सबंध

ABOUT THE AUTHOR

...view details