हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली का युवक शिमला में 14.61 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार, शिमला में 10 दिन के अंदर नशा तस्करी के 12 मामले - chitta recovered in shimla

दिल्ली के युवक को पुलिस ने राजधानी शिमला के भट्टाकुफर से चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवक के कमरे से पुलिस ने 14 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि युवक भट्टाकुफर में चिट्टे की तस्करी कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर चिट्टे समेत युवक को दबोच लिया.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 7:31 PM IST

शिमला: राजधानी में नशे की तस्करी बढ़ती जा रही है. ताजा मामले में शिमला पुलिस ने एक ड्रग पैडलर को धर दबोचा है. जानकारी के मुताबिक ये नशा तस्कर भट्टाकुफर में लोगों को चिट्टा सप्लाई कर रहा था. आरोपीय युवक दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ढली पुलिस थाना के तहत पुलिस की टीम गश्त पर निकली थी. इसी बीच पुलिस को टीम को गोपनीय सूचना मिली कि एक युवक कमला निवास डेविल कॉलोनी भट्टाकुफर में चिट्टा बेच रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पुलिस ने उसके कमरे में छापा मारा और उसके कब्जे से 14.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया. आरोपी की पहचान आकाश माथुर पुत्र रोहन सिंह निवासी ए-60, पर्यावरण काम्पलेक्स सहदुल अजियाब दक्षिणी दिल्ली के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि और कौन कौन उसके साथ इस तस्करी में शामिल है. बता दें कि पिछले मात्र 10 दिनों में पुलिस में नशा तस्करी के 12 मामले दर्ज हो चुके हैं और पुलिस दो दर्जन से अधिक ड्रग पैडलर्स को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने भट्टाकुफर से एक नशा तस्कर पकड़ा है.

वहीं, पिछले 6 महीने का आंकड़ों को देखा जाए तो शिमला पुलिस ने 30 जून तक जिले में 221 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से सबसे अधिक 171 हिमाचल से हैं, वहीं, अन्य राज्यों के तस्करों में पंजाब शीर्ष पर है, इसके बाद नेपाल का नंबर आता है. गिरफ्तार किए गए 221 लोगों में से आठ महिलाएं हैं. अन्य राज्यों के कुल 42 पेडलर्स, जिनमें से 25 पंजाब, चार यूपी, तीन-तीन हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा बिहार, दिल्ली, चंडीगढ़ के तस्करों की भी गिरफ्तारी की गई है. तस्करी में इस्तेमाल किए गए 90 वाहनों को जब्त कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: चोरों ने घर में महिला के अकेले होने के उठाया फायदा, खिड़की की ग्रिल उखाड़ कमरे में घुसकर की वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details