ETV Bharat / state

हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत प्रदेश के नेताओं ने दी बधाई - HIMACHAL STATEHOOD DAY 2025

55वें हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर पीएम मोदी, अमित शाह समेत प्रदेश के बड़े नेताओं ने प्रदेशवासियों को बधाई दी.

HIMACHAL STATEHOOD DAY 2025
हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस 2025 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 12:20 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश आज अपना 55वां पूर्ण राज्यत्व दिवस मना रहा है. इस साल कांगड़ा जिले के बैजनाथ में हिमाचल प्रदेश राज्यत्व दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बैजनाथ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई दी है.

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, "हिमाचल प्रदेश के सभी निवासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता और भव्य विरासत को सहेजने वाली हमारी यह देवभूमि उन्नति के पथ पर तेजी से आगे बढ़े." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार मंच से हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर कहकर भी संबोधित कर चुके हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिमाचल वासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "अद्भुत प्राकृतिक सौन्दर्य और समृद्ध संस्कृति की धरा देवभूमि हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस की हिमाचल वासियों को शुभकामनाएं. हिमाचल की पावन भूमि सदा समृद्धि और उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहे, यह कामना करता हूं."

वहीं, इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया, "प्रिय प्रदेशवासियों आप सभी को 55वें पूर्ण राज्यत्व दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आज का ऐतिहासिक दिन हमारे सामूहिक संघर्ष, साहस और सपनों की नई शुरुआत का प्रतीक है. पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार जी ने राज्य के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और श्री राजीव गांधी जी तथा राज्य के लाखों लोगों ने इसे संवारने और निखारने में जो योगदान दिया है, उसे हमेशा याद रखा जाएगा. आज हम आत्मनिर्भरता, समृद्धि और विकास की ओर अग्रसर हैं, जो हमारी साझी मेहनत का फल है. आइए, हम सब मिलकर देवभूमि हिमाचल की तरक्की में अपना बहुमूल्य योगदान दें. जय हिंद, जय हिमाचल."

हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी प्रदेशवासियों को हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई देते हुए एक्स पर ट्वीट किया, "सभी प्रदेशवासियों को "पूर्ण राज्यत्व दिवस" की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं."

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल वासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य, सुरम्य लोक-संस्कृति, अध्यात्म व ज्ञान की भूमि हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेश के सभी भाई-बहनों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं. देवभूमि अपनी संस्कृति को सहेजते हुए प्रगति व प्रतिष्ठा के पथ पर सदैव अग्रसर रहे यह कामना करता हूं.

हमीरपुर से भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई देते हुए ट्वीट किया, "प्रकृति की नैसर्गिक सुन्दरता की भूमि, देवी-देवताओं की पावन धरा, वीरों के शौर्य, पराक्रम व त्याग व पुरातन सांस्कृतिक विरासत की भूमि हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं! यहां की अनुपम प्राकृतिक सौन्दर्य, आध्यात्मिक चेतना और सांस्कृतिक विरासत की अलौकिकता अतुलनीय है. इस अवसर पर हम सभी मिलकर अपनी समृद्ध विरासत और गौरवशाली इतिहास को याद करें व अपने राज्य को अग्रणी बनाने का संकल्प लें. मैं भगवान भोलेनाथ से राज्य के निरन्तर प्रगति व सभी हिमाचलवासियों के कल्याण की कामना करता हूं."

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 55वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए लिखा, "हिमाचल प्रदेश के "पूर्ण राज्यत्व दिवस" के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. देवभूमि हिमाचल विभिन्न क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित कर दूसरे राज्यों के लिए भी एक आदर्श प्रदेश बनकर उभरा है, यह हम सबके लिए गर्व का विषय है. आइये, अपने हिमाचल को उन्नति की राह पर शीर्ष तक पहुंचाने के लिए मिलकर आगे बढ़ें."

ये भी पढ़ें: 54 साल का हुआ देश के पहले परमवीर मेजर सोमनाथ का प्रदेश, भारत मां के पहाड़ी पुत्र हिमाचल के सीने पर सफलता के नगीने

ये भी पढ़ें: हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार के भावपूर्ण शब्द, 'स्टेटहुड अंतिम उपलब्धि नहीं, यह आरंभ है एक नए युग का'

ये भी पढ़ें: कभी स्टेज पर हुए थे अपमानित, आज बॉलीवुड तक धूम मचा रहा हिमाचल पुलिस का ये बैंड

ये भी पढ़ें: 25 जनवरी का वो ऐतिहासिक दिन, आसमान से गिर रही थी बर्फ और रिज से हुई घोषणा ने जीत लिया हर किसी का दिल

शिमला: हिमाचल प्रदेश आज अपना 55वां पूर्ण राज्यत्व दिवस मना रहा है. इस साल कांगड़ा जिले के बैजनाथ में हिमाचल प्रदेश राज्यत्व दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बैजनाथ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई दी है.

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, "हिमाचल प्रदेश के सभी निवासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता और भव्य विरासत को सहेजने वाली हमारी यह देवभूमि उन्नति के पथ पर तेजी से आगे बढ़े." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार मंच से हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर कहकर भी संबोधित कर चुके हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिमाचल वासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "अद्भुत प्राकृतिक सौन्दर्य और समृद्ध संस्कृति की धरा देवभूमि हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस की हिमाचल वासियों को शुभकामनाएं. हिमाचल की पावन भूमि सदा समृद्धि और उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहे, यह कामना करता हूं."

वहीं, इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया, "प्रिय प्रदेशवासियों आप सभी को 55वें पूर्ण राज्यत्व दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आज का ऐतिहासिक दिन हमारे सामूहिक संघर्ष, साहस और सपनों की नई शुरुआत का प्रतीक है. पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार जी ने राज्य के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और श्री राजीव गांधी जी तथा राज्य के लाखों लोगों ने इसे संवारने और निखारने में जो योगदान दिया है, उसे हमेशा याद रखा जाएगा. आज हम आत्मनिर्भरता, समृद्धि और विकास की ओर अग्रसर हैं, जो हमारी साझी मेहनत का फल है. आइए, हम सब मिलकर देवभूमि हिमाचल की तरक्की में अपना बहुमूल्य योगदान दें. जय हिंद, जय हिमाचल."

हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी प्रदेशवासियों को हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई देते हुए एक्स पर ट्वीट किया, "सभी प्रदेशवासियों को "पूर्ण राज्यत्व दिवस" की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं."

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल वासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य, सुरम्य लोक-संस्कृति, अध्यात्म व ज्ञान की भूमि हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेश के सभी भाई-बहनों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं. देवभूमि अपनी संस्कृति को सहेजते हुए प्रगति व प्रतिष्ठा के पथ पर सदैव अग्रसर रहे यह कामना करता हूं.

हमीरपुर से भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई देते हुए ट्वीट किया, "प्रकृति की नैसर्गिक सुन्दरता की भूमि, देवी-देवताओं की पावन धरा, वीरों के शौर्य, पराक्रम व त्याग व पुरातन सांस्कृतिक विरासत की भूमि हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं! यहां की अनुपम प्राकृतिक सौन्दर्य, आध्यात्मिक चेतना और सांस्कृतिक विरासत की अलौकिकता अतुलनीय है. इस अवसर पर हम सभी मिलकर अपनी समृद्ध विरासत और गौरवशाली इतिहास को याद करें व अपने राज्य को अग्रणी बनाने का संकल्प लें. मैं भगवान भोलेनाथ से राज्य के निरन्तर प्रगति व सभी हिमाचलवासियों के कल्याण की कामना करता हूं."

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 55वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए लिखा, "हिमाचल प्रदेश के "पूर्ण राज्यत्व दिवस" के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. देवभूमि हिमाचल विभिन्न क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित कर दूसरे राज्यों के लिए भी एक आदर्श प्रदेश बनकर उभरा है, यह हम सबके लिए गर्व का विषय है. आइये, अपने हिमाचल को उन्नति की राह पर शीर्ष तक पहुंचाने के लिए मिलकर आगे बढ़ें."

ये भी पढ़ें: 54 साल का हुआ देश के पहले परमवीर मेजर सोमनाथ का प्रदेश, भारत मां के पहाड़ी पुत्र हिमाचल के सीने पर सफलता के नगीने

ये भी पढ़ें: हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार के भावपूर्ण शब्द, 'स्टेटहुड अंतिम उपलब्धि नहीं, यह आरंभ है एक नए युग का'

ये भी पढ़ें: कभी स्टेज पर हुए थे अपमानित, आज बॉलीवुड तक धूम मचा रहा हिमाचल पुलिस का ये बैंड

ये भी पढ़ें: 25 जनवरी का वो ऐतिहासिक दिन, आसमान से गिर रही थी बर्फ और रिज से हुई घोषणा ने जीत लिया हर किसी का दिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.