झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में युवक की धारदार हथियार से मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - YOUNG MAN WAS KILLED

लातेहार में एक युवक की हत्या कर दी गई है. घटना महुआडांड़ थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

young man was killed with sharp weapon in Latehar
जांच करते पुलिस अधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 28, 2024, 9:12 AM IST

लातेहारः जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरो गांव में रविवार की देर रात एक युवक की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक की पहचान नेतरहाट थाना क्षेत्र के रहने वाले सचिंद्र महतो के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

दरअसल नेतरहाट थाना क्षेत्र के करमखाड़ निवासी सचिंद्र महतो महुआडांड़ के कुरो गांव में एक किराए के मकान में रहता था. इसी बीच रविवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या कर दी. हालांकि युवक की हत्या क्यों और किसने की इसकी जानकारी अभी तक स्पष्ट रूप से हो नहीं पा रही है. कुछ लोग इसे आपसी विवाद के कारण हुई घटना बता रहे हैं, तो कुछ लोग इस मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि हत्या किए जाने के स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पा रहा है.

सूचना मिलने के बाद रात में ही पहुंची पुलिस

इधर युवक की हत्या किए जाने की सूचना मिलने के बाद डीएसपी शिवपूजन बहेलिया और थाना प्रभारी अवनीश कुमार देर रात ही दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से इस संबंध में जानकारी भी हासिल की और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. इस संबंध में थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लग गई है.

उन्होंने कहा कि हत्या के कारण की अभी स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा और अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पुलिस के द्वारा युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details