नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली के मोती नगर इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति के अपहरण और फिर उसे कमरे में बंधक बनाकर तीन दिन तक पीटने का मामला सामना आया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मोती नगर में 3 दिन तक बंधक बनाकर पिटाई का मामला
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्रवीर से मिली जानकारी के मुताबिक 14 मई को एक पीसीआर कॉल मिली थी जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा था कि उसके भाई को कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया है और उसे बंद कर तीन दिन से उसकी पिटाई कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी तो पता चला कि कुछ लोग 11 तारीख को करमपुरा इलाके के मार्केट में एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान उन लोगों का आपस में किसी बात पर झगड़ा हो गया. तब आरोपी व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे पकड़कर अपने साथ ले गए.
आरोपियों ने तीन दिनों तक पीड़ित को कमरे में बंद रखा और उसके साथ पिटाई भी की. पुलिस ने उस जगह का पता कर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और उसके बयान पर मुकदमा दर्ज किया. पुलिस के अनुसार घायल व्यक्ति का नाम जीतू है जिसकी उम्र 30 साल है. वह उत्तम नगर इलाके का रहने वाला है और शादियों में वेटर का काम करता है. पुलिस ने इस संबंध में कई धराओं के तहत मोती नगर थाने में मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चार आरोपियों के नाम सुरेंद्र जो मोती नगर इलाके का रहने वाला है, सोनू सिंह भी मोती नगर के करमपुरा इलाके का रहने वाला है, जबकि तीसरे आरोपी का नाम मनीष, जबकि चौथे का मुकेश है यह दोनों भी करमपुरा इलाके के ही रहने वाले हैं. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इन लोगों का झगड़ा आखिर किस बात पर हुआ. फिलहाल घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली के महरौली में महिला के साथ दुष्कर्म, फ्लैट दिलाने के बहाने दोस्त बना था आरोपी, हुआ गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-नोएडा में तेज रफ्तार BMW कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल