बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में पत्नी की विदागरी कराने आए युवक की ससुरालवालों ने की हत्या, 8 के खिलाफ प्राथमिकी, एक गिरफ्तार - murder in munger

मुंगेर में ससुराल आये युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि वह पत्नी की विदागरी कराने आया था. मृतक की मां ने 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने एक नामजद महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें, विस्तार से.

मुंगेर
मुंगेर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 14, 2024, 8:52 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में पत्नी की विदाई कराने आये युवक की ससुराल वालों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मामले में मृतक की मां के आवेदन पर 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

क्या है घटनाः घटना मुंगेर जिले के शामपुर थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद मतुल्ला की तीन साल पहले शादी हुई थी. पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. बुधवार की रात ससुराल आया था. इसी बीच पुरानी बात को लेकर उनके बीच विवाद शुरू हो गयी. ससुराल वालों ने आक्रोशित होकर मतुल्ला के साथ मारपीट की. इसी दौरान चाकू से भी हमला किया गया. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस कर रही कार्रवाईः मिली जानकारी के अनुसार मतुल्ला के ससुराल वालों ने उसकी मां के साथ भी मारपीट की है. मतुल्ला की मां को भी चोट आई है. मृतक की मां के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

"शामपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव में पति पत्नी का विवाद चल रहा था. तीन साल पहले शादी हुई थी. इसी विवाद में बीती रात ससुराल वालों द्वारा मारपीट व चाकूबाजी के क्रम में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई."- सैयद इमरान मसूद, मुंगेर एसपी

इसे भी पढ़ेंः मुंगेर में पति से झगड़े के बाद पत्नी ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

इसे भी पढ़ेंः मुंगेर में खेत में पटवन कर रहा था किसान, बिजली की चपेट में आने से हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details