मेरठ :मेरठ के दौराला में बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार टैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं, टैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना दौराला पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक को तलाश करने में जुटी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.
मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र स्थित सकौती अंडर के पास मंगलवार को सड़क हादसे में एक कार चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रुहासा गांव निवासी विकास अपने दोस्त शाहिद को बाइक पर बैठाकर नगली गेट से वापस लौट रहे थे.
इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान हादसे में विकास का सिर सड़क से टकराने के कारण मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल शाहिद को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और विकास के परिजनों को सूचित किया.