उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौत - MEERUT ROAD ACCIDENT TODAY

दौराला पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा दर्ज किया. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

ETV Bharat
टैक्टर ट्रॉली चालक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौत (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 9:59 AM IST

मेरठ :मेरठ के दौराला में बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार टैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं, टैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना दौराला पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक को तलाश करने में जुटी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.

मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र स्थित सकौती अंडर के पास मंगलवार को सड़क हादसे में एक कार चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रुहासा गांव निवासी विकास अपने दोस्त शाहिद को बाइक पर बैठाकर नगली गेट से वापस लौट रहे थे.

इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान हादसे में विकास का सिर सड़क से टकराने के कारण मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल शाहिद को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और विकास के परिजनों को सूचित किया.

विकास किराए पर कार चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उनके परिवार में पत्नी शीला और तीन बेटियां हैं. विकास के पिता दिलावर सैनी ने पुलिस को तहरीर दे दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है.

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि ट्रैक्टर ट्राली चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो चुका है, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जिसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया जायेगा. पुलिस चालक की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें :पहले नर्सरी से कक्षा 2 तक की छुट्टी फिर 8वीं तक अवकाश, इस जिले में एक दिन में जारी हुए दो आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details