वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि बीएचयू कैंपस के अंदर प्रवेश करने के बाद एक छात्र गुट के जरिए तीन छात्रों के साथ मारपीट की गई. पीड़ित छात्र का आरोप है कि छात्र गुट ने मारपीट करने के बाद पिस्टल से डराया, इसके बाद उसने लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
जानकारी के मुताबिक एक छात्र और उसके 2 दोस्त BHU कैंपस के अंदर सिंह द्वार के पास मौजूद थे. यह सभी छात्र MSW के हैं. इस दौरान तकरीबन 10 लोगों के ग्रुप ने उनके साथ मारपीट की. इस घटना के संबंध में पीड़ित छात्र सजल सिंह ने लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. उसने बताया कि मंगलवार की दोपहर को ट्रॉमा सेंटर में आ रहे थे और सिंह द्वार से बीएचयू कैंपस में प्रवेश किया. इस दौरान एक छात्र ने अपने 10 दोस्तों के साथ उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट की.
छात्र सजल ने बताया कि मेरे दो दोस्त बीच बचाव का प्रयास किए तो उनकी भी पिटाई की और इसके बाद उनके मुंह में पिस्टल डालकर गला दबाने का प्रयास भी किया गया. वह लोग धमकी देते हुए भाग गए. इसके बाद हम लोगों ने एक नामजद और 9 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र ने बताया कि बीएचयू में मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र के तरफ से तहरीर दी गई थी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : पठानों की हींग पर हाथरस का कब्जा: 100 साल पुराने कारोबार में असली-नकली का क्या खेल, कैसे बनती है; जानिए