मुजफ्फरनगर :जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को उपचार और मेडिकल जांच के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. नाबालिग के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
सीओ सदर राजू कुमार साव ने जानकारी देते हुए बताया कि चरथावल थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स का आरोप है कि उनकी नाबालिग पुत्री को गांव का ही रहने वाला एक युवक गुरुवार की रात बहला फुसलाकर ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी मौके नाबालिग को छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद परिजनों ने थाना चरथावल पर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं.
वहीं, एक अन्य मामले में शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव आखलोर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसके बाद मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों का आरोप है कि गांव आखलोर में दहेज के लालच में विवाहिता को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद मृतका के परिजन महिला का शव लेकर कोतवाली पहुंचे. वहीं, मृतका के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की शादी लगभग सात साल पहले गांव आखलोर में की गई थी. ससुराल पक्ष द्वारा लगातार बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था. मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में घर में घुसकर महिला से रेप, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया - Woman Raped In Lucknow
यह भी पढ़ें : खेत में मिला 19 साल की युवती का खून से लथपथ शव, रेप की आशंका, चेहरा बुरी तरह कुचला - Kanpur Girl Murder