ETV Bharat / state

मंदिर की जमीन पर बना दिया पक्का मकान, रास्ते का भी पता नहीं, मेयर बोलीं- जल्द हटेगा अवैध कब्जा - TEMPLE LAND ILLEGAL OCCUPATION

कानपुर के बाबूपुरवा का मामला, मंदिर में मूर्तियां भी मिलीं, कई साल से नहीं हुई है पूजा.

कानपुर में मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा.
कानपुर में मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 12, 2025, 9:56 AM IST

कानपुर : बंद मंदिरों को खुलवाने का काम कर रहीं मेयर प्रमिला पांडेय शनिवार की दोपहर बाबूपुरवा के बगाही पहुंचीं. यहां प्राचीन मंदिर के ऊपर पक्का मकान बना देख वह आग बबूला हो गईं. उन्होंने कार्रवाई की बात कही. पूछताछ में पता चला कि पहले भी कई बार अवैध निर्माण ध्वस्त कराया जा चुका है, लेकिन बाद में फिर से निर्माण करा लिया जाता है.

प्राचीन मंदिर में मूर्तियां भी मिलीं. हालांकि मंदिर तक जाने का रास्ता नहीं मिला. आसपास पक्के मकान बन गए हैं. मंदिर की जगह पर भी मकान बना दिया गया है. मेयर प्रमिला पांडेय मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मंदिरों को खोजने का अभियान चला रहीं हैं.

वहीं शनिवार को वह बाबूपुरवा के बगाही के पास निरीक्षण करने पहुंचीं. इस दौरान मंदिर की जमीन पर कब्जा देखकर वह भड़क गईं. मंदिर परिसर की जमीन पर चारों तरफ पक्के मकान बने हुए हैं. इसके साथ ही मंदिर तक आने-जाने का रास्ता भी बंद था. मंदिर मे कई सालों से पूजा भी नहीं हुई है. हालांकि इस मंदिर में मूर्तियां मिलीं.

मेयर ने बताया कि अवैध कब्जा कर मकान बनाने वालों को नोटिस जारी कराया जाएगा. कई साल से मंदिर में पूजा-पाठ भी नहीं हुआ है. अब पूरा मंदिर बदहाल हो चुका है. वहीं मेयर को आसपास के लोगों ने बताया कि कुएं के ऊपर बना मकान एक बार ढह भी चुका है. इसके बावजूद फिर से निर्माण करा लिया जाता है. इस पर मेयर ने कहा कि फिर से कब्जा मुक्त कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें : कानपुर के 2 इलाकों में बुलडोजर एक्शन, अवैध निर्माण को कराया ध्वस्त

कानपुर : बंद मंदिरों को खुलवाने का काम कर रहीं मेयर प्रमिला पांडेय शनिवार की दोपहर बाबूपुरवा के बगाही पहुंचीं. यहां प्राचीन मंदिर के ऊपर पक्का मकान बना देख वह आग बबूला हो गईं. उन्होंने कार्रवाई की बात कही. पूछताछ में पता चला कि पहले भी कई बार अवैध निर्माण ध्वस्त कराया जा चुका है, लेकिन बाद में फिर से निर्माण करा लिया जाता है.

प्राचीन मंदिर में मूर्तियां भी मिलीं. हालांकि मंदिर तक जाने का रास्ता नहीं मिला. आसपास पक्के मकान बन गए हैं. मंदिर की जगह पर भी मकान बना दिया गया है. मेयर प्रमिला पांडेय मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मंदिरों को खोजने का अभियान चला रहीं हैं.

वहीं शनिवार को वह बाबूपुरवा के बगाही के पास निरीक्षण करने पहुंचीं. इस दौरान मंदिर की जमीन पर कब्जा देखकर वह भड़क गईं. मंदिर परिसर की जमीन पर चारों तरफ पक्के मकान बने हुए हैं. इसके साथ ही मंदिर तक आने-जाने का रास्ता भी बंद था. मंदिर मे कई सालों से पूजा भी नहीं हुई है. हालांकि इस मंदिर में मूर्तियां मिलीं.

मेयर ने बताया कि अवैध कब्जा कर मकान बनाने वालों को नोटिस जारी कराया जाएगा. कई साल से मंदिर में पूजा-पाठ भी नहीं हुआ है. अब पूरा मंदिर बदहाल हो चुका है. वहीं मेयर को आसपास के लोगों ने बताया कि कुएं के ऊपर बना मकान एक बार ढह भी चुका है. इसके बावजूद फिर से निर्माण करा लिया जाता है. इस पर मेयर ने कहा कि फिर से कब्जा मुक्त कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें : कानपुर के 2 इलाकों में बुलडोजर एक्शन, अवैध निर्माण को कराया ध्वस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.