लखनऊ: देश के सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर लखनऊ में आवास विकास परिषद की वृंदावन योजना में बनने जा रहा है. जिसका डिजाइन फाइनल कर दिया गया है. इस कन्वेंशन सेंटर के दो गुंबद डिजाइन किए गए वे शनि ग्रह के अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस कन्वेंशन सेंटर का डिजाइन आर्किटेक्ट कंसलटेंट कंपनी आर्क ईएन डिजाइन कंपनी ने बनाया है. दिल्ली का भारत मंडपम अब तक देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है, लेकिन लखनऊ का यह कन्वेंशन सेंटर इससे बड़ा होगा.
राजधानी लखनऊ में बनने जा रहे इस कन्वेंशन सेंटर से पहले ही दो बड़े कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जा चुका है. इनमें से एक गोमती नगर के विभूति खंड में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के तौर पर और दूसरा चौक के शमीना रोड पर अटल बिहारी कन्वेंशन सेंटर के तौर पर है. दोनों ही जगह बड़े बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन उनकी क्षमता इस नए प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर के मुकाबले कम है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी की सरकार के समय बनाए गए जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र कन्वेंशन सेंटर को अब तक शुरू नहीं किया गया है.
अलग-अलग हॉल वाले इस कन्वेंशन सेंटर की क्षमता लगभग 10000 लोगों के बैठने की होगी. डिफेंस एक्सपो ग्राउंड जो कि समय-समय पर बड़े आयोजन के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वहां ये अस्थाई निर्माण होंगे. जो नया डिजाइन फाइनल किया गया है उसमें मुख्य रूप से दो बड़े परिसर का निर्माण किया जाएगा. इन परिसरों के अंदर अलग-अलग हॉल होंगे, जिनकी कुल क्षमता करीब 10000 लोगों को बैठने की हो जाएगी.
![कन्वेंशन सेंटर में 10000 लोगों के बैठने की क्षमता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/up-luc-05-convention-center-7210474_12022025161930_1202f_1739357370_848.jpg)