बदायूं : यूपी में लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनने के बावजूद मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बदायूं का है, जहां एक युवती ने विशेष समुदाय के युवक पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि युवक उसे बहला फुसलाकर चंडीगढ़ से बदायूं ले आया, गांव आने के बाद पता चला कि युवक ने उससे झूठ बोला.
पुलिस के मुताबिक, युवती ने बदायूं पुलिस को एक तहरीर दी है. युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह चंडीगढ़ की रहने वाली है और एक साल पहले वह किसी काॅल सेंटर में काम करती थी, वहीं पर एक युवक भी उसके साथ काम करता था. आरोप है कि युवक ने अपना नाम बदलकर उससे दोस्ती की और बाद में शारीरिक संबंध बनाए. युवती गर्भवती हो गई और एक बच्ची को जन्म दिया. आरोप है कि युवक युवती को यह कहकर बदायूं ले आया कि वह गांव चलकर उससे शादी कर लेगा. बदायूं आकर युवती को पता चला कि युवक का नाम शोहेल खान है. आरोप है कि युवती ने इस बात पर आपत्ति जताई तो उसके घरवालों ने घर में ही बंद कर दिया और धर्म परिवर्तन का दवाब बनाने लगे. तहरीर के अनुसार, बीते दिन शोहेल के घरवालों ने मारपीट की और घर से निकाल दिया, जिसके बाद वह कोतवाली गई और शिकायत दर्ज कराई.
एसपी देहात केके सरोज ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ जनपद की बिसौली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.