लखनऊः नए साल से पुरानी ट्रेनों के नंबर नए हो जाएंगे. कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव कर दिया गया है. पूर्वोत्तर और उत्तर रेलवे की नई समय-सारिणी भी एक जनवरी से लागू हो जाएगी. इसके तहत पूर्वोतर रेलवे लखनऊ मंडल की 68 गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है. वहीं, पांच जोड़ी ट्रेनों के नंबर भी बदल गए हैं.
ट्रेनों के नंबर का बदलाव चार जनवरी से लागू होगा, वहीं समय में किया गया बदलाव एक जनवरी से लागू होगा. उत्तर रेलवे ने भी ट्रेनों के नंबरों में बदलाव किया है. इनमें 18 एक्सप्रेस, 23 पैसेंजर और 17 मेमू ट्रेन शामिल हैं. ऐसे में अब टिकट बुक कराएं तो पहले ट्रेन का सही नंबर भी जरूर चेक कर लें. साथ ही यह भी जरूर जांच लें कि कहीं आपकी ट्रेन वही तो नहीं जिसके समय में भी परिवर्तन हो गया है.
पुराना नंबर | नया नंबर | कब से बदलाव |
12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं. | 15031/15032 | चार जनवरी |
12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र | 15034/15033 | चार मार्च |
22531/22532 छपरा-मथुरा जं. | 15109/15110 | पांच मार्च |
12527/12528 रामनगर-चंडीगढ़ | 15063/15064 | 10 मार्च |
15101/15102 छपरा-लोकमान्य तिलक ट. | 22583/22584 | 7 जनवरी |
एक जनवरी से प्रमुख ट्रेनों का बदला समयः 19716 गोमतीनगर-जयपुर एक्सप्रेस शाम 05:50 बजे ऐशबाग से छूटती है, अब यह ट्रेन शाम 05:45 बजे छूटेगी. इसके अलावा 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस पांच मिनट बाद रात 12:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसी तरह 12566 नई दिल्ली-दरभंगा, 22584 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा, 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस, 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र जं., 22412 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलगुन, 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा, 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या, 15558 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा, 15045 गोरखपुर-ओखा, 19410 गोरखपुर-साबरमती, 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर समेत 68 ट्रेनों के समय में पांच मिनट का बदलाव किया गया है. कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित समय से पांच मिनट पहले और बाद में संचालित होंगी.
23 पैसेंजर और 18 मेल एक्सप्रेस के नंबर बदलेः उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल से यात्रा प्रारंभ करने वाली और यहां से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के नंबर में बदलाव किया गया है. इनमें 18 मेल एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पैसेंजर ट्रेनों की संख्या 23 है, जिनका नंबर एक जनवरी से बदल रहा है. इसके अलावा लखनऊ डिवीजन की 17 मेमू ट्रेन हैं जिनके नंबरों में परिवर्तन किया गया है. उन्होंने बताया कि आठ सुपरफास्ट ट्रेनों को मेल/एक्सप्रेस में परिवर्तित किया गया है. छह मेल/एक्सप्रेस को सुपरफास्ट ट्रेनों में बदल गया है. मेल/एक्सप्रेस से सुपरफास्ट ट्रेन में बदलने वाली 14203 बनारस लखनऊ और 14204 लखनऊ बनारस भी शामिल हैं जिनका नंबर अब 24203 और 24204 हो गया है.
इसे भी पढ़ें-चारबाग रेलवे स्टेशन; चार पहिया वाहन का शुल्क 20 रुपये, 100 रुपये वसूलने का आरोप