ETV Bharat / state

रोजगार मेला; युवाओं के लिए नौकरी का खुला पिटारा, 281 युवाओं के नौकरी पाकर खिले चेहरे - EMPLOYMENT FAIR IN MEERUT

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में आयोजित रोजगार मेले में 11 कंपनियों ने प्रतिभाग किया.

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 10:24 PM IST

मेरठ : जिले में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में आयोजित इस मेले में अलग-अलग पदों के लिए इंटरव्यू लिए गए. जिनमें 281 बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी गई. नौकरी पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे.

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी के मुताबिक, मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड पर निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार लिए. कुल 11 कंपनियों ने रोजगार मेले में प्रतिभाग किया. जिनमें तीन कंपनी के द्वारा ऑनलाइन, जबकि 8 कम्पनियों के प्रतिनिधि मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंचीं. इस दौरान इंटरव्यू देने कुल 585 अभ्यर्थी पहुंचे. इंटरव्यू के बाद करीब 281 अभ्यर्थियों को चुना गया. जिन युवाओं को नौकरी मिली है, उन्हें अलग लग कंपनी में वेलनेस एडवाइजर, रिलेशनशिप मैनेजर, इंश्योरेंस एडवाइजर, बिजनेस एग्जीक्यूटिव, आईटीआई अप्रेन्टिस, एग्जीक्यूटिव, एडवाइजर, ट्रेनी, फील्ड असिस्टेंट तथा ब्रांच डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के तौर पर चुना गया.

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी शशिभूषण उपाध्याय ने ईटीवी भारत को बताया कि इस रोजगार मेले में 35 अभ्यर्थी 25 हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी पर चयनित किए गये हैं, जबकि 4 युवाओं का चयन 24 हजार 500 रुपये प्रतिमाह की सैलरी पर हुआ है, वहीं 40 अभ्यर्थी इंटरव्यू में सफल होने के बाद 20 हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी पाने में सफल रहे. जॉब फेयर में आये 18 अभ्यर्थी 18 हजार रुपया प्रतिमाह के वेतनमान की नौकरी पाने में सफल रहे. 33 अभ्यर्थी 13 हजार 775 रुपये प्रतिमाह की सैलरी पर चयनित हुए हैं. उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र की कम्पनियों में अगर युवक धैर्य के साथ कुछ दिन काम कर लेते हैं तो यहां उन्हें अच्छी ग्रोथ मिलने की संभावना रहती है.

यह भी पढ़ें : रोजगार मेला: 35000 तक की सैलरी, 300 नौकरियां, इस जिले के युवाओं के लिए आज बड़ा मौका - ROJGAR MELA

मेरठ : जिले में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में आयोजित इस मेले में अलग-अलग पदों के लिए इंटरव्यू लिए गए. जिनमें 281 बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी गई. नौकरी पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे.

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी के मुताबिक, मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड पर निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार लिए. कुल 11 कंपनियों ने रोजगार मेले में प्रतिभाग किया. जिनमें तीन कंपनी के द्वारा ऑनलाइन, जबकि 8 कम्पनियों के प्रतिनिधि मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंचीं. इस दौरान इंटरव्यू देने कुल 585 अभ्यर्थी पहुंचे. इंटरव्यू के बाद करीब 281 अभ्यर्थियों को चुना गया. जिन युवाओं को नौकरी मिली है, उन्हें अलग लग कंपनी में वेलनेस एडवाइजर, रिलेशनशिप मैनेजर, इंश्योरेंस एडवाइजर, बिजनेस एग्जीक्यूटिव, आईटीआई अप्रेन्टिस, एग्जीक्यूटिव, एडवाइजर, ट्रेनी, फील्ड असिस्टेंट तथा ब्रांच डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के तौर पर चुना गया.

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी शशिभूषण उपाध्याय ने ईटीवी भारत को बताया कि इस रोजगार मेले में 35 अभ्यर्थी 25 हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी पर चयनित किए गये हैं, जबकि 4 युवाओं का चयन 24 हजार 500 रुपये प्रतिमाह की सैलरी पर हुआ है, वहीं 40 अभ्यर्थी इंटरव्यू में सफल होने के बाद 20 हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी पाने में सफल रहे. जॉब फेयर में आये 18 अभ्यर्थी 18 हजार रुपया प्रतिमाह के वेतनमान की नौकरी पाने में सफल रहे. 33 अभ्यर्थी 13 हजार 775 रुपये प्रतिमाह की सैलरी पर चयनित हुए हैं. उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र की कम्पनियों में अगर युवक धैर्य के साथ कुछ दिन काम कर लेते हैं तो यहां उन्हें अच्छी ग्रोथ मिलने की संभावना रहती है.

यह भी पढ़ें : रोजगार मेला: 35000 तक की सैलरी, 300 नौकरियां, इस जिले के युवाओं के लिए आज बड़ा मौका - ROJGAR MELA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.