ETV Bharat / state

कानपुर में 1.25 करोड़ की चोरी; चोरों ने ज्वेलरी शाॅप व घर को बनाया निशाना, पुलिस जांच में जुटी - KANPUR NEWS

नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित सर्राफा बाजार में चोरों ने वारदात को दिया अंजाम.

कानपुर में ज्वेलरी शाॅप व घर में चोरी
कानपुर में ज्वेलरी शाॅप व घर में चोरी (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 9:12 PM IST

कानपुर : जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ज्वेलर्स की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया और चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. सोमवार देर रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब 1.25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी व नगदी पार कर दी. मंगलवार सुबह जब कारोबारी अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो इस पूरी घटना की जानकारी हुई. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम की मदद से घटना से साक्ष्य जुटाए हैं, वहीं पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित सर्राफा बाजार में व्यापारी जुगल किशोर का तीन मंजिला मकान है. इसी मकान के ग्राउंड फ्लोर में उनकी ज्वेलर्स की दुकान है. व्यापारी जुगल किशोर के मुताबिक, इन दिनों उनकी साली की तबियत खराब है. जिसके चलते पत्नी नैना बीती 28 दिसंबर से उसी के घर पर रुकी हुई है. पत्नी के साथ बच्चे भी वहीं पर रह रहे हैं. सोमवार को भी जुगल किशोर भी अपनी साली के यहां पर गए हुए थे. ठंड ज्यादा होने के चलते पत्नी के कहने पर जुगल किशोर वहीं रुक गए थे.

व्यापारी जुगल किशोर के मुताबिक, मंगलवार की सुबह जब दुकान पहुंचे और दुकान का शटर खोलकर देखा तो एकदम हैरान रह गए. दुकान के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था. इसके बाद उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. उनका कहना है, कि दुकान में करीब 1.25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और नगदी रखी हुई थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. व्यापारी के मुताबिक, चोर छत पर चढ़े और ग्रिल तोड़कर अंदर दाखिल हुए. जिसके बाद चोरों ने बड़े ही आराम से दुकान और कमरे के ताले तोड़े और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.


इस पूरे मामले में नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्र ने बताया कि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस द्वारा इस मामले में आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को भी कंगाला जा रहा है. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : नौकरी के पहले दिन किशोरी से रेप की कोशिश, छत पर भागकर मचाया शोर, कूदने की धमकी देकर खुद को बचाया - RAPE ATTEMPT IN JHANSI

कानपुर : जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ज्वेलर्स की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया और चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. सोमवार देर रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब 1.25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी व नगदी पार कर दी. मंगलवार सुबह जब कारोबारी अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो इस पूरी घटना की जानकारी हुई. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम की मदद से घटना से साक्ष्य जुटाए हैं, वहीं पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित सर्राफा बाजार में व्यापारी जुगल किशोर का तीन मंजिला मकान है. इसी मकान के ग्राउंड फ्लोर में उनकी ज्वेलर्स की दुकान है. व्यापारी जुगल किशोर के मुताबिक, इन दिनों उनकी साली की तबियत खराब है. जिसके चलते पत्नी नैना बीती 28 दिसंबर से उसी के घर पर रुकी हुई है. पत्नी के साथ बच्चे भी वहीं पर रह रहे हैं. सोमवार को भी जुगल किशोर भी अपनी साली के यहां पर गए हुए थे. ठंड ज्यादा होने के चलते पत्नी के कहने पर जुगल किशोर वहीं रुक गए थे.

व्यापारी जुगल किशोर के मुताबिक, मंगलवार की सुबह जब दुकान पहुंचे और दुकान का शटर खोलकर देखा तो एकदम हैरान रह गए. दुकान के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था. इसके बाद उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. उनका कहना है, कि दुकान में करीब 1.25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और नगदी रखी हुई थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. व्यापारी के मुताबिक, चोर छत पर चढ़े और ग्रिल तोड़कर अंदर दाखिल हुए. जिसके बाद चोरों ने बड़े ही आराम से दुकान और कमरे के ताले तोड़े और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.


इस पूरे मामले में नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्र ने बताया कि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस द्वारा इस मामले में आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को भी कंगाला जा रहा है. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : नौकरी के पहले दिन किशोरी से रेप की कोशिश, छत पर भागकर मचाया शोर, कूदने की धमकी देकर खुद को बचाया - RAPE ATTEMPT IN JHANSI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.