जमशेदपुरः शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक शख्स की हत्या कर दी है. घटना की पुष्टि परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद ने की है. उन्होंने बताया कि शख्स की लकड़ी और पत्थर से कूचकर हत्या की गई है. साथ ही मृतक का मोबाईल भी गायब है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है.
एलबीएसएम कॉलेज के हॉस्टल पास गली में मिली शख्स की लाश
थाना प्रभारी ने बताया कि जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज के हॉस्टल से सटे गली में शख्स की लाश मिलने की जानकारी मिली थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची. घटनास्थल पर मृत शख्स की मोटरसाइकिल पायी गई. वहीं पुलिस ने शव की शिनाख्त राजू अग्रवाल (46) के रूप में की है. मृतक राजू अग्रवाल सुंदरनगर थाना क्षेत्र के गैताडीह का रहने वाला था.
सेल्स मैन का काम करता था राजू
मामले की जानकारी देते हुए परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद ने बताया कि मृतक राजू की पत्नी ने बताया कि उसका पति सेल्स मैन का काम करता था. प्रतिदिन शाम के वक्त वो घर से निकलता था और रात 9 बजे तक घर लौट आता था. लेकिन रविवार रात उसका पति घर नहीं लौटा. जिसके बाद मृतक की पत्नी ने पति के एक दोस्त को इसकी जानकारी दी. थोड़ी देर बाद पति के दोस्त ने घर जाकर राजू की पत्नी को बताया की राजू लहूलुहान अवस्था में करनडीह के पास पड़ा हुआ है. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.