खूंटी: जिला के नगर भवन सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला का आयोजन किया गया. जिसमें 18 से 35 वर्ष के युवक-युवतियों के लिए विभिन्न कंपनियों में रोजगार के लिए स्टॉल लगाकर लोगों से आवेदन पत्र लिए गए. देश के अलग-अलग राज्यों से आई कंपनियों ने स्टॉल लगातार नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन किया.
पूर्व में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत कई युवक युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया था. उन्हें सोमवार को रोजगार सृजन मेला में विभिन्न कंपनियों द्वारा जॉब लेटर दिया गया. हैदराबाद, गुजरात, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू समेत विभिन्न राज्यों से प्रशिक्षण सह रोजगार के लिए उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन किया गया.
रोजगार सृजन मेला का आयोजन जेएसएलपीएस और दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के संयुक्त रूप से किया गया. इस कार्यक्रम में डीडीयू जीकेवाई से प्रशिक्षण प्राप्त दर्जनों युवक युवतियों को विधायक राम सूर्य मुंडा, सांसद और बीडीओ के द्वारा ऑफर लेटर दिया गया.
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के राज्य समन्वयक अमित कुमार चौधरी ने कहा कि रोजगार सृजन मेला में देश के विभिन्न राज्यों में कार्यरत बड़ी-बड़ी कंपनियों के स्टॉल लगाए गए है. ये कंपनियां शुरुआत में प्रशिक्षण देती हैं उसके बाद रोजगार के लिए जॉब लेटर देकर प्रत्येक माह वेतन भुगतान करती है. आप यहां से नौकरी ज्वाइन करें और करियर बनाएं.
खूंटी सांसद के जिला प्रतिनिधि पीटर मुंडू ने कहा कि आज यहां आयोजित रोजगार मेला यहां के युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर लेकर आया है. हमारे जीवन में रोजगार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. रोजगार न होने से पारिवारिक समस्याएं आती हैं. इस लिए रोजगार अपने क्षमता के अनुसार जरुर चायन करें.
रोजगार सृजन मेला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खूंटी विधायक राम सूर्य मुंडा ने रोजगार मेला के आयोजन की सराहना की. उन्होंने कहा कि अपने स्कूली शिक्षा में अच्छी पढ़ाई कर पास होते रहे लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिला. उस समय रोजगार मेला का आयोजन नहीं होता था. आप सभी रोजगार मेला का लाभ उठाएं और रोजगार प्राप्त कर परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने में सहयोग करें.
इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, सांसद प्रतिनिधि, टेक्निकल सपोर्ट एजेंसी के राज्य समन्वयक, जेएसएलपीएस खूंटी के डीपीएम, बीपीएम समेत बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक युवतियों शामिल रहे.
ये भी पढ़ें- रांची में केंद्रीय रोजगार मेला का आयोजन, झारखंड के 327 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
हजारीबाग में रोजगार मेले का आयोजन, सफल अभ्यर्थियों ने कहा थैंक यू प्रधानमंत्री