उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी से भाग कर हाईटेंशन बिजली के पोल पर चढ़ा युवक, ऑन डिमांड पर पहुंची प्रेमिका तो नीचे उतरा - Ambedkar Nagar News - AMBEDKAR NAGAR NEWS

यूपी के अंबेडकरनगर में एक अनोखा मामला सामने आया है. एक युवक पुलिस की कस्टडा से भागकर बिजली के पोल पर चढ़ गया. इसके बाद जब पुलिस ने डिमांड पूरी को तो नीचे उतरा.

अंबेडकर नगर में बिजली के पोल पर चढ़ा युवक.
अंबेडकर नगर में बिजली के पोल पर चढ़ा युवक. (Photo Credit: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 6:03 PM IST

हाईटेंशन बिजली के पोल पर चढ़ा युवक. (Video Credit: ETV BHARAT)

अम्बेडकरनगर: पुलिस ने प्रेम पर पहरा लगाया तो सिरफिरे आशिक ने कस्टडी से भाग कर हाईटेंशन बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक का पीछा करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस युवक से खंभे से उतरने के लिए काफी देर तक समझाती रही. लेकिन युवक प्रेमिका और मीडिया को बुलाने पर अड़ा रहा. आखिर में पुलिस ने जब उसकी प्रेमिका और कुछ मीडिया वालों को बुलाया तब जाकर खंबे से नीचे उतरा.

जानकारी के मुताबिक, अम्बेडकरनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम विकवा जीत पुर निवासी अंकुश गुप्ता को प्रेम प्रसंग के मामले में पुलिस थाने ले आई थी. बताया जा रहा है कि लड़की के परिजनों का आरोप है कि युवक उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. वहीं, युवक का आरोप है कि पुलिस उसे चार दिनों से थाने में बैठाई है और परेशान कर रही है.

अंकुश गुप्ता बुधवार की सुबह जब शौच के लिए बाहर निकाला तो पुलिस को चकमा दे कर भाग गया. पुलिस ने पीछा किया तो युवक भागते हुए दरवन गांव के पास हाईटेंशन बिजली के खंभे पर चढ़ गया. पुलिस वालों ने उसे नीचे उतरने को कहा लेकिन वह तैयार नहीं हुआ. सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे और सीओ सिटी भी फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग के कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने युवक को नीचे उतरने को कहा कि तो वह लड़की और मीडिया को मौके पर बुलाने पर अड़ गया. काफी देर बाद जब मौके पर लड़की और मीडिया वाले आये तो युवक नीचे उतरा. अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे का कहना है कि लड़की के घर वालों की शिकायत पर उसे थाने लाया गया था और मौका पा कर वह भाग निकला था. युवक को फिर से थाने लाकर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-Watch नशे में धुत युवक बन गया वीरू, मोबाइल टॉवर पर चढ़कर घंटों किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details