बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबा युवक, खोजबीन में जुटी SDRF की टीम - Young Man Drown In Gaya

Young Man Drown In Gaya: गया में प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक डूब गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोगों ने एसडीआरएफ को इसकी सूचना दी. वहीं, एसडीआरएफ की टीम युवक की खोजबीन में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2024, 1:54 PM IST

गया: बिहार के गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक की डूबने की खबर सामने आ रही है. फिलहाल घंटों बीत जाने के बाद भी एसडीआरएफ की टीम युवक को तालाब से बाहर नहीं निकाल पाई है. उसकी खोजबीन जारी है.

रामकुंड तालाब में डूबा युवक:मिली जानकारी के अनुसार, गया में प्रतिमा विसर्जन के दौरान रामकुंड तालाब में एक युवक डूब गया. घटना की जानकारी होते ही मौके पर अफरा तफरी का मच गई. लोगों ने एसडीआरएफ की टीम को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम घंटों के मशक्कत बाद भी युवक लापता है. रामकुंड तालाब में प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने वाला युवक रंजीत कुमार रामशिला मोहल्ले का ही रहने वाला बताया जा रहा है.

प्रतिमा विसर्जन करने पहुंचा था: बताया जा रहा कि शुक्रवार को गया शहर के रामकुंड तालाब में मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा था. इस दौरान देेर शाम कई युवक प्रतिमा विसर्जन करने पहुंचे थे. इस बीच एक युवक तालाब के गहरे पानी में डूबने लगा. जब लोग उसकी मदद करते वह देखते ही देखते डूब गया. इस घटना की जानकारी लगते ही लोगों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए थे.

एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी: वहीं, घटना की जानकारी के बाद कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी. जिसके बाद एसडीआरएफ ने स्थानीय तैराकों की मदद से खोजबीन शुरू की. फिलहाल टीम को सफलता नहीं मिल सकी है. घटना की जानकारी के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है. बता दें कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने वाला युवक रंजीत 24 साल का है.

इसे भी पढ़े- Vaishali News:पोखर में डूबने से किशोर की मौत, एक दिन बाद मिला शव, प्रतिमा विसर्जन में हुआ हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details