बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादी के 6 दिन बाद युवक की मौत, रिश्तेदार को छोड़ बाइक से घर लौट रहा था, अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर - Road Accident In Gopalganj - ROAD ACCIDENT IN GOPALGANJ

Road Accident In Gopalganj: गोपालगंज में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. हादसा जिले के जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में हुआ. जहां एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि 6 दिन पहले ही युवक की शादी हुई थी.

Road Accident In Gopalganj
शादी के 6 दिन बाद सड़क हादसे में युवक की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 7:40 PM IST

गोपालगंज: बिहार में एक बार फिर से सड़क हादसों के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला गोपालगंज जिले से सामने आ रहा है. जहां जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के ढोढवलिया गांव के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक की हुई पहचान: वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है. मृतक की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के तेतरिया जगरनाथ गांव निवासी हृदयानंद तिवारी के 29 वर्षीय बेटा वाल्मीकि तिवारी के रूप में की गई है.

23 अप्रैल को हुई थी शादी: घटना के संदर्भ में बताया जा रहा कि मृतक की शादी 23 अप्रैल को ही हुई थी. शादी के बाद रिश्तेदारों के घर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया. इसी बीच सोमवार को युवक अपने भाई की साली को बाइक पर बैठाकर घर शोभीचक छोड़ने गए थे. उन्हें छोड़कर वापस आने के दौरान ढोढवलिया गांव के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.

शव को गोपालगंज सदर अस्पताल भेजा:धक्का लगते ही युवक काफी दूर जाकर गिर पड़ा और उसकी बाइक भी सड़क से काफी दूर जा गिरी. इस हादसे में वाल्मीकि तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर कुचायकोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही उसकी पहचान कर उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया.

शादी के महज 6 दिन बाद मौत: फिलहाल घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा कि मृतक चार भाइयों में तीसरे स्थान पर था. शादी के महज 6 दिन बाद उसकी मौत होने पर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

"सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच कर अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है. पता चला है कि युवक की 6 दिन पहले ही शादी हुई है." -सुनील कुमार, कुचायकोट थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- शेखपुरा में ट्रक ने बाइक में मारी ठोकर, उस पर सवार पीआरएस और उसके भाई की मौत - Accident In Sheikhpura

ABOUT THE AUTHOR

...view details