बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में युवक की संदिग्ध मौत: बहन के प्रेमी ने की हत्या या फिर आत्महत्या... गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस

नालंदा में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में बरामद की गयी. पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. पढ़ें, विस्तार से.

young man died in Nalanda
नालंदा में युवक की संदिग्ध मौत. (सांकेतिक तस्वीर) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 21 hours ago

नालंदा: बिहार के नालंदा में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में उसके घर से बरामद किया गया. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना का खुलासा तब हुआ जब काफी देर तक युवक अपने कमरे से बाहर नहीं आया. घर वालों ने जब उसे बेसुध देखा तो आनन फानन में इलाज के लिए निजी क्लीनिक ले गए, जहां डॉक्टर ने बताया कि उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी.

कैटरिंग का काम करता थाः जिसके बाद घटना की जानकारी बेन थाना को दी गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. मृतक के परिवार वालों ने बताया कि युवक शादी विवाह में कैटरिंग का काम करता था. मंगलवार की रात काम कर बुधवार की सुबह घर लौटा और अपने कमरे में जाकर सोने चला गया. इसके बाद उसका शव मिला.

नालंदा पुलिस. (ETV Bharat)

हत्या की आशंकाः सूत्रों की मानें तो मृतक की बहन का गांव के ही किसी व्यक्ति से अफेयर था. जब वह घर पहुंचा तो बहन को किसी व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालात में देख लिया. जिसका उसने विरोध किया. बहन के प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर दिया. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.

"शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से तफ्तीश कर रही है."- राजीव रंजन कुमार, बेन थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंःनालंदा में खून से सना युवक का शव मिला तो बोरी में बंद युवती की लाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details