भीलवाड़ा: जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र स्थित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड से अनुबंधित एक निजी बस ने शुक्रवार शाम को राह चलते दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले में शनिवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला के नेतृत्व में लोगों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने और आश्रितों में एक को हिंदुस्तान जिंक में नौकरी देने की मांग को लेकर गुलाबपुरा की सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
क्षेत्रीय भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने बताया कि गुलाबपुरा रेफरल अस्पताल के निकट शुक्रवार को एक मिनी बस ने पैदल जा रहे दो राहगीरों को टक्कर मार दी. इस हादसे में गुलाबपुरा निवासी 24 वर्षीय हरिओम वर्मा पिता राजेश वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 वर्षीय प्रिंस पिता हीरालाल गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को वहां एकत्र हुए ग्रामीण अस्पताल लेकर आए.