राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पलटी, हादसे में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल - ROAD ACCIDENT IN JAISALMER

जैसलमेर के भणियाणा थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो पलटने से एक युवक की मौत हो गई , जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

Road Accident In Jaisalmer
हादसे के बाद मौके पर कार्रवाई करती पुलिस (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2025, 1:09 PM IST

जैसलमेर: जिले के भणियाणा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसा भणियाणा कस्बे के मेघरिखसर सड़क मार्ग पर हुआ. यहां एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

भणियाणा थानाधिकारी देवाराम गोदारा ने बताया कि मृतक की पहचान दुर्गसिंह के रूप में हुई है, जबकि घायलों में लखसिंह और रावल सिंह हैं. तीनों व्यक्ति झलोड़ा भाटियान के निवासी हैं. कार तेज रफ्तार से जा रही थी. चालक अचानक उस पर अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह दुर्घटना हुई.

पढ़ें: घने कोहरे के कारण आपस में टकराए तीन ट्रेलर, हाईवे पर लगा लंबा जाम

गोदारा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. उन्होंने बताया कि मृतक के शव को घटनास्थल से भणियाणा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं, घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद अधिक इलाज के लिए पोकरण रैफर किया गया. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.

18 जनवरी की थी दुर्गसिंह की शादी:ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में अपनी जान गंवा चुके दुर्गसिंह की 18 जनवरी को शादी होने वाली थी. ऐसे में इस हादसे के बाद अब शादी की खुशियां मातम में बदल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details