सुल्तानपुर:यूपी के सुल्तानपुर में एक युवक ने अपनी हत्या की फर्जी साजिश रच कर दूसरे युवक की जलाकर हत्या कर दी. प्रेमिका की खातिर घर वालों से छुटकारा पाने और लोन के पैसे न चुकाने के लिए, युवक ने साथियों के साथ मिलकर साजिश रची. वारदात को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गया. मुखबिर और सर्विलांस के जरिए जब मामले का खुलासा हुआ, तो सब के सब दंग रह गए.
दरअसल, देहात कोतवाली क्षेत्र के दूबेपुर गांव का रहने वाला विक्रांत वर्मा कीसी तरह अपना जीवन यापन करता था. अचानक वह विगत 15 जनवरी को सुल्तानपुर अपने घर पहुंचा. इसके बाद अपनी बाइक लेकर घर से निकला, तो वापस नहीं लौटा. अगले दिन 16 जनवरी की सुबह निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के पास विक्रांत की बाइक खड़ी मिली. साथ ही एक शव पूरी तरह से जला हुआ मिला. जिसकी पहचान विक्रांत के परिजनों ने विक्रांत के रूप में की. शुरुवात में पुलिस द्वारा आशंका व्यक्त की गई, कि शायद शराब के नशे में अलाव तापते समय वह आग की चपेट में जल गया होगा. लेकिन, परिजन लगातार इसे हत्या बता रहे थे.
इसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू की. मुखबिर के जरिए सूचना मिली की शादीशुदा होने के बाद भी गांव की एक लड़की से विक्रांत का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस के जरिए सूचना एकत्रित करनी शुरू की. तहकीकात में पता चला, कि विक्रांत अभी भी जिंदा है. वह हरियाणा के पानीपत में रह रहा है. आनन फानन में पुलिस पानीपत पहुंची और विक्रांत को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद विक्रांत से कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसके बाद विक्रांत ने सच उगल दिया.
इसे भी पढ़े-एक बर्खास्त सिपाही, पूरे पुलिस महकमे पर भारी: हत्या की साजिश, किडनैपिंग में आरोपी, 5 साल से है फरार