छपरा: बिहार में छपरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बेखौफ अपराधियों द्वारा एक बार फिर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. यह घटना शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई है. जहां आर्केस्ट्रा देखने गये एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है. घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत विशुनपुरा गांव की हैं. मृत युवक की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत विशुनपुरा गांव निवासी उदय कुमार सिंह के पुत्र प्रिंस राज के रूप में की गई है.
शव को छपरा सदर अस्पताल भेजा:मिली जानकारी के अनुसार, उसका शव गांव स्थित गाछी टोला से बरामद किया गया. इस घटना की जानकारी परिवार वालों को आज सुबह हुई. सूचना के बाद घर वाले भागे-भागे मौके पर पहुंचे तो देखा कि प्रिंस की मृत्यु हो चुकी थी. वहीं, सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.