मेरठ:जिलेके किठौर थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर कलां के जंगल में एक ट्यूबवेल के पास रविवार सुबह एक युवक का शव मिला. इससे गांव मे अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान थाना मुंडाली के गांव भगवानपुर चट्टवान निवासी दीपू उर्फ दीपचंद के रूप में की. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने एक गांव के युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है.
मृतक के भाई सुभाष ने बताया कि उसका भाई दीपू थाना किठौर के गांव हसनपुर कलां निवासी राजू और नरेश का दोस्त था. राजू ने उसके भाई से कुछ दिनों पहले 50 हजार रुपये उधार लिए थे. उनका आरोप है कि ये दोनों लोग 25 जनवरी भाई दीपू के घर पर आए और उन्हें अपने साथ यह कहकर ले गए कि घर से 50 हजार रुपये वापस लेकर आ जाना. देर शाम जब वह वापस नहीं लौटे तो उनकी तलाश की गई. वहीं, रविवार की सुबह दीपू का शव मिला और उसके शरीर पर पिटाई और चोट के निशान थे.