रोहतास : बिहार के रोहतास में एक युवक को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या का आरोप उल्ही गांव के ही जयराम साह तथा उसके बेटे सुनील पर लगा है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता-पुत्र फरार बताए जाते हैं. घटना नौहट्टा इलाके की है.
रोहतास में युवक की हत्या : मिली जानकारी के मुताबिक, नौहट्टा इलाके में युवक इंदल राम की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वारदात को उल्ही गांव में अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
चोरी की घटना को लेकर हुआ था विवाद :घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि इंदल राम के घर से कुछ सामानों की चोरी हो गयी थी. बाद में इन लोगों ने सामान को जयराम साह के यहां से बरामद किया तथा सामान को उठाकर अपने घर ले आए. जिसको लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि इसी विवाद में जयराम साह तथा उसके पुत्रों ने लाठी डंडा से प्रहार कर दिया. जिसमें इंदल राम को गंभीर चोट लग गई और उसकी मौत हो गई.
आरोपी पिता-पुत्र फरार :घटना की सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक इंदल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लेकर आई है. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जबकि आरोपी पिता-पुत्र फरार बताए जा रहे हैं.
'चोरी का विरोध किया तो मार डाला' :मामले पर एसडीपीओ 2 वंदना मिश्रा ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जांच के दौरान पाया गया कि इंदल राम घर में अकेले रहता था. उसका सामान घर में पड़ा था, जिसे जयराम नामक शख्स उठा कर ले जा रहा था. जैसे ही इंदल ने देखा कि घर से स्वेटर-जैकेट उठा कर ले जाया जा रहा है. विरोध करने के दौरान जयराम व अन्य के द्वारा पास ही रखी हुई जलाने वाली लकड़ी उठाकर सिर पर मार दी गई.