बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में युवक की पीट-पीटकर हत्या, चोरी का विरोध किया तो मार डाला - MURDER IN ROHTAS

रोहतास में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

MURDER IN ROHTAS
रोहतास में युवक की हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 20, 2025, 8:21 PM IST

रोहतास : बिहार के रोहतास में एक युवक को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या का आरोप उल्ही गांव के ही जयराम साह तथा उसके बेटे सुनील पर लगा है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता-पुत्र फरार बताए जाते हैं. घटना नौहट्टा इलाके की है.

रोहतास में युवक की हत्या : मिली जानकारी के मुताबिक, नौहट्टा इलाके में युवक इंदल राम की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वारदात को उल्ही गांव में अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

चोरी की घटना को लेकर हुआ था विवाद :घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि इंदल राम के घर से कुछ सामानों की चोरी हो गयी थी. बाद में इन लोगों ने सामान को जयराम साह के यहां से बरामद किया तथा सामान को उठाकर अपने घर ले आए. जिसको लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि इसी विवाद में जयराम साह तथा उसके पुत्रों ने लाठी डंडा से प्रहार कर दिया. जिसमें इंदल राम को गंभीर चोट लग गई और उसकी मौत हो गई.

आरोपी पिता-पुत्र फरार :घटना की सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक इंदल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लेकर आई है. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जबकि आरोपी पिता-पुत्र फरार बताए जा रहे हैं.

'चोरी का विरोध किया तो मार डाला' :मामले पर एसडीपीओ 2 वंदना मिश्रा ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जांच के दौरान पाया गया कि इंदल राम घर में अकेले रहता था. उसका सामान घर में पड़ा था, जिसे जयराम नामक शख्स उठा कर ले जा रहा था. जैसे ही इंदल ने देखा कि घर से स्वेटर-जैकेट उठा कर ले जाया जा रहा है. विरोध करने के दौरान जयराम व अन्य के द्वारा पास ही रखी हुई जलाने वाली लकड़ी उठाकर सिर पर मार दी गई.

''घायल इंदल को पहले इलाज के स्थानीय पीएचसी में ले जाया गया. जहां से सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल जाने के क्रम में इंदल की मौत हो गई. मामले में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.''- वंदना मिश्रा, एसडीपीओ 2, रोहतास

ये भी पढ़ें :-

नाले में पानी बहाने को लेकर खूनी झड़प, पड़ोसियों ने महिला को पीट-पीटकर मार डाला

प्रेमिका की तय हुई शादी तो नाराज हुआ प्रेमी, घर में घुसा, छत से धक्का देकर ली जान

दशहरे में मर्डर से सनसनी! रोहतास में पूर्व BDC की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details