गिरिडीह: भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगसिमर गांव में सोमवार को एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया. घटना की जानकारी पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर से शव को बरामद किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि जगसिमर गांव में एक युवती का शव उसके पड़ोसी के घर में है. सूचना पर भेलवाघाटी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
युवती के पिता रोहन यादव ने बताया कि वह सोमवार को सुबह से ही अपने खलिहान में काम कर रहे थे. इस बीच दिन में उसकी बेटी की मौत होने की सूचना मिली. खलिहान से घर पहुंचने पर पता चला कि पड़ोसी के घर में उसकी पुत्री का शव पड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि उसकी बेटी सीमा की शादी चकाई थाना क्षेत्र के ठाकुरशेर गांव में दो वर्ष पहले हुई थी, लेकिन शादी के बाद से वह अपने मायके में ही रह रही थी.
इधर पड़ोसी अजय उर्फ खीरू यादव की बहन रीना देवी का कहना है कि उसके माता-पिता सोमवार सुबह से ही खेत में काम करने चले गए थे. सुबह करीब 11 बजे गांव के ही दो तीन लोगों ने मृतक सीमा के शव को लाकर उसके घर में खाट पर रख दिया. सीमा की मौत कैसे हुई उसे जानकारी नहीं है.