धनबाद: शहर के मेमको मोड़ स्थित सिटी एसपी कार्यालय में मंगलवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. पुलिस की ओर से लगाए जाने वाले जन शिकायत समाधान शिविर के बारे सिटी एसपी ने मीडिया को जानकारी दी. सिटी एसपी अजित कुमार ने मीडिया को बताया कि डीजीपी के निर्देश पर 18 दिसंबर को झारखंड के सभी 24 जिलों में जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा.
इस विशेष अभियान के तहत धनबाद के पांच स्थान पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. बाघमारा अनुमंडल के अंतर्गत सभी थानों के लिए कतरास स्थित राजस्थानी धर्मशाला में शिविर लगेगा. सिंदरी अनुमंडल के लिए जोरापोखर स्थित टाटा कम्युनिटी हॉल डिगवाडीह में, निरसा अनुमंडल के लिए निरसा पॉलिटेक्निक कॉलेज में, डीएसपी मुख्यालय 1 एवं 2 के क्षेत्र की जनता के लिए अल इकरा कॉलेज टुंडी गोविंदपुर रोड में तथा डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के अंतर्गत सभी थानों के लिए अभय सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय हीरापुर में शिविर लगाया जायेगा.
विशेष सेल का किया गया गठन
जन शिकायत समाधान शिविर के तहत शिकायतों के निवारण के लिए जिला स्तर पर विशेष सेल का गठन किया गया है. इसके माध्यम से शिकायतों का निवारण विभिन्न चरणों में किया जाएगा. लोग अपनी शिकायत व्हाट्सएप नंबर 9470589467 और ईमेल आईडी jansikayat-dhanbad@jhpolice.gov.in पर भी सीधे दर्ज करा सकते हैं. वहीं कार्यक्रम में शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ बीडीओ, सीओ, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए), पारा लीगल वॉलेंटियर भी उपस्थित रहेंगे.
लोगों को दी जाएगी कानून की जानकारी
कार्यक्रम में लोगों को विक्टिम कंपनसेशन स्कीम और नए कानून के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा जीरो एफआइआर, ऑनलाइन एफआइआर, डायल 112, डायल 1930 आदि की जानकारी भी दी जाएगी. संपत्ति मूलक अपराध, अपराधियों की सूचना, साइबर अपराध, नॉन बैंकिंग फाइनेंस, मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव के द्वारा अत्यधिक लाभ दिलाने का प्रलोभन देकर ठगी से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा.
हजारीबाग के बीएसएफ मेरु में 373 नवआरक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ, दीक्षांत परेड में हुए शामिल