ETV Bharat / technology

OnePlus 13 सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा, जानें क्या मिलने वाले हैं फीचर्स - ONEPLUS 13 SERIES LAUNCH DATE

OnePlus ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. इसे 7 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा.

OnePlus 13 सीरीज
OnePlus 13 सीरीज (फोटो - OnePlus)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Dec 17, 2024, 4:55 PM IST

हैदराबाद: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 सीरीज की लॉन्च डेट लीक हुई है. कंपनी इस सीरीज के तहत OnePlus 13 और OnePlus 13R को लॉन्च करने वाली है. इस बात की जानकारी टिप्सटर अभिषेक यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. लीक के मुताबिक OnePlus 13 सीरीज को भारत में 7 जनवरी 2025 को रात 9 बजे लॉन्च किया जाएगा.

पोस्ट में बताया गया कि OnePlus अपने इस लॉन्च इवेंट में इन दोनों फोन को पेश करेगा. बता दें कि OnePlus 13 सीरीज को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. इससे फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी हासिल करना आसान हो गया है. यहां हम आपको OnePlus 13 के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं.

OnePlus 13 के फीचर्स

डिस्प्ले: आगामी OnePlus 13 में 6.82 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जो OnePlus 12 जैसा ही होने वाला है. नए OnePlus 13 का डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और QHD+ रेजोल्यूशन के साथ इस्तेमाल किया जाएगा.

प्रोसेसर: नए OnePlus 13 में क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा. इस स्मार्टफोन में OxygenOS 15 के साथ एंड्रॉइड 15 का सपोर्ट दिया जाएगा. फिलहाल कंपनी ने इस फोन के लिए सॉफ्टवेयर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन पिछले मॉडलों के आधार पर, यह फोन चार साल तक के लिए एंड्रॉइड अपडेट और पांच साल तक के लिए सुरक्षा अपडेट के साथ आ सकता है.

बैटरी: OnePlus 13 में बड़ी अपग्रेडेड बैटरी दी जाएगी. फोन में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जबकि OnePlus 12 में 5,400mAh की बैटरी दी गई थी. कंपनी का दावा है कि फोन करीब दो दिन तक चल सकता है. फोन 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.

कैमरा: कैमरे की बात करें तो OnePlus 13 में OnePlus 12 का 50-मेगापिक्सल LYT-808 प्राइमरी सेंसर बरकरार रखा गया है, लेकिन इसके टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड लेंस को 50-मेगापिक्सल में अपग्रेड किया गया है. फोन में Hasselblad ब्रांडिंग और 4K/60fps डॉल्बी विजन वीडियो कैप्चर की सुविधा भी है.

अन्य फीचर्स: पानी और धूल से सुरक्षा के लिए OnePlus 13 IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा. इसके अलावा अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा, जो गीले हाथों से भी फोन को अनलॉक करने की सुविधा देता है.

OnePlus 13 की कीमत: OnePlus 13 की कीमत की बात करें तो इसे 70,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि OnePlus 12 को भारत में 64,000 रुपये में लॉन्च किया गया था.

हैदराबाद: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 सीरीज की लॉन्च डेट लीक हुई है. कंपनी इस सीरीज के तहत OnePlus 13 और OnePlus 13R को लॉन्च करने वाली है. इस बात की जानकारी टिप्सटर अभिषेक यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. लीक के मुताबिक OnePlus 13 सीरीज को भारत में 7 जनवरी 2025 को रात 9 बजे लॉन्च किया जाएगा.

पोस्ट में बताया गया कि OnePlus अपने इस लॉन्च इवेंट में इन दोनों फोन को पेश करेगा. बता दें कि OnePlus 13 सीरीज को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. इससे फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी हासिल करना आसान हो गया है. यहां हम आपको OnePlus 13 के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं.

OnePlus 13 के फीचर्स

डिस्प्ले: आगामी OnePlus 13 में 6.82 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जो OnePlus 12 जैसा ही होने वाला है. नए OnePlus 13 का डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और QHD+ रेजोल्यूशन के साथ इस्तेमाल किया जाएगा.

प्रोसेसर: नए OnePlus 13 में क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा. इस स्मार्टफोन में OxygenOS 15 के साथ एंड्रॉइड 15 का सपोर्ट दिया जाएगा. फिलहाल कंपनी ने इस फोन के लिए सॉफ्टवेयर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन पिछले मॉडलों के आधार पर, यह फोन चार साल तक के लिए एंड्रॉइड अपडेट और पांच साल तक के लिए सुरक्षा अपडेट के साथ आ सकता है.

बैटरी: OnePlus 13 में बड़ी अपग्रेडेड बैटरी दी जाएगी. फोन में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जबकि OnePlus 12 में 5,400mAh की बैटरी दी गई थी. कंपनी का दावा है कि फोन करीब दो दिन तक चल सकता है. फोन 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.

कैमरा: कैमरे की बात करें तो OnePlus 13 में OnePlus 12 का 50-मेगापिक्सल LYT-808 प्राइमरी सेंसर बरकरार रखा गया है, लेकिन इसके टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड लेंस को 50-मेगापिक्सल में अपग्रेड किया गया है. फोन में Hasselblad ब्रांडिंग और 4K/60fps डॉल्बी विजन वीडियो कैप्चर की सुविधा भी है.

अन्य फीचर्स: पानी और धूल से सुरक्षा के लिए OnePlus 13 IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा. इसके अलावा अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा, जो गीले हाथों से भी फोन को अनलॉक करने की सुविधा देता है.

OnePlus 13 की कीमत: OnePlus 13 की कीमत की बात करें तो इसे 70,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि OnePlus 12 को भारत में 64,000 रुपये में लॉन्च किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.