धनबादः गंगा-सतलज एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13307 में आईआरसीटीसी के इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह और आफताब हुसैन के साथ जमकर मारपीट की गई है. जानकारी के अनुसार दोनों अन्य स्टाफ के साथ ट्रेन की पैंट्री कार की जांच कर रहे थे. इस दौरान पैंट्री कार में पानी के बोतल की कई ऐसी पेटियां पाई गईं, जो रेलवे के द्वारा स्वीकृत नहीं है.
यह देखकर आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने उक्त मार्के का पानी बोतल ट्रेन से नीचे उतराने के लिए कहा. इस क्रम में पैंट्री कार में कच्चे माल की आपूर्ति करनेवाले व्यक्ति रिंकू सिंह अपने 6-7 साथियों के साथ ट्रेन में पहुंच गया और ट्रेन से पानी की बोतलें उतरवाने का विरोध करते हुए आईआरसीटीसी के इंस्पेक्टर और स्टाफ के साथ मारपीट की. रेल कर्मियों से मारपीट करने के बाद सभी मौके से फरार हो गए.
इधर, ट्रेन संख्या 15027 मौर्य एक्सप्रेस को पास कराने के दौरान ड्यूटी पर तैनात रेल पुलिस के एएसआई शिवजी राय को करीब 21:55 बजे घटना की सूचना मिली. जिसके बाद एएसआई शिवजी राय ने गंगा- सतलज एक्सप्रेस पर प्लेटफॉर्म संख्या दो से सवार हुए. हालांकि तबतक ट्रेन खुल चुकी थी.
ट्रेन में जख्मी अवस्था में पड़े राकेश कुमार सिंह और मो आफताब ने रेल पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि यात्रियों के द्वारा ट्रेन की पैंट्री कार में पानी बोतल में ओवरचार्जिंग की शिकायत प्राप्त हुई थी. इसकी जांच के लिए गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन की पैंट्री कार में गए थे. इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई है. आफताब के बयान पर रेल पुलिस के एएसआई शिवजी राय ने घटना की लिखित जानकारी रेल थाना में दी है.
घटना के बाद रेल पुलिस की मदद से आईआरसीटीसी के इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह और कर्मी आफताब हुसैन को इलाज के लिए एसएनएमएमसी हॉस्पिटल ले जाया गया.जहां दोनों का इलाज चल रहा है. दोनों को मारपीट में काफी चोट आई है.
वहीं इस संबंध में रेल डीएसपी गोविन्द प्रसाद गुप्ता ने बताया कि ट्रेन की पैंट्री कार में जांच करने गए पदाधिकारी और कर्मी के साथ मारपीट की गई है. मामले की लिखित शिकायत रेल थाना को दी गई है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
धनबाद स्टेशन से शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बिहार में मिलती थी ऊंची कीमत - jharkhand news
ट्रेन में चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाया बैग चोर, धनबाद स्टेशन पर जमकर हुई धुनाई - bag lifter