धनबाद: निरसा के गोपीनाथपुर कोलियरी में हुई झड़प मामले में दोनों पक्ष पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. मुगमा क्षेत्र के गोपीनाथपुर कोलियरी में एमडीओ मोड़ परियोजना में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर इंडिया गठबंधन एवं भाजपा समर्थकों के बीच खूब पत्थरबाजी और मारपीट हुई थी. इस मारपीट में पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हुए थे.
निरसा पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकी नामजदों और अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है.
बता दें कि मंगलवार की सुबह इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता दोबारा से कोलियरी परिसर में धरना देने जा रहे थे, तभी निरसा सीओ रमेश दास द्वारा उन लोगों को कोलियरी परिसर में जाने से रोका गया. बताया गया कि क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दी गयी है, इसलिए आप लोग कोलियरी परिसर में धरना प्रदर्शन नहीं कर सकते.
सीओ रमेश दास ने उन्हें कोलियरी परिसर से बाहर 300 मीटर की दूरी पर जगह चिन्हित कर पंडाल बनाने और धरना देने की बात कही. वहीं मौके पर उपस्थित निरसा विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि घोषित कार्यक्रम के तहत अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. जब तक प्रबंधन 9 सूत्री मांगों को लेकर वार्ता नहीं करता है तब तक कार्य भी बंद रहेगा.
राष्ट्रपति की फेक आईडी मामले में एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
लोकसभा में वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पेश, किस तरफ जाएगी BJD, पार्टी ने साफ नहीं किया अपना रुख - ONE NATION ONE ELECTION