नई दिल्ली: 36 साल के टिम साउदी ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेला, जिसमें न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की. इस तेज गेंदबाज ने लंबे समय तक ब्लैक कैप्स की तेज गेंदबाजी की अगुवाई की और उनकी टीम ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ 423 रनों की रिकॉर्ड जीत के साथ उनको शानदार विदाई दी.
टेस्ट रनों के मामले में न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी जीत
यह टेस्ट रनों के मामले में न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी जीत है. तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर इंग्लैंड ने पहले ही 2-1 से श्रृंखला कब्जा ली है. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच 8 विकेट से और दूसरा 323 रनों से जीता था. हालांकि न्यूजीलैंड की टीम जीत ने उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में चौथे स्थान पर खड़ा कर दिया है.
A childhood dream realised.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 14, 2024
As he begins his first bowling spell in his 107th and final Test, hear from Tim Southee on his 17-year journey under the Black Cap. #NZvENG #CricketNation #Cricket pic.twitter.com/K7JyzCMLDk
टिम साउदी का टेस्ट करियर
साउदी ने 2008 में इंग्लैंड के ही खिलाफ मैक्लीन पार्क में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अंतिम टेस्ट भी इसी टीम के खिलाफ खेला. अंतिम टेस्ट में टिम साउदी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में 11 ओवर में 46 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया. हालांकि इस पारी में उन्होंने बल्ले से 10 गेंदों पर 3 छक्के लगाते हुए 23 रनों की पारी खेली थी। साउदी ने दूसरी पारी में 8 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए. जबकि अपने करियर में उन्होंने 107 टेस्ट मैचों में 30.26 की औसत के साथ 391 विकेट लिए. टिम साउदी ने 161 वनडे और 123 टी20 मैच भी खेले हैं.
साउदी ने 161 वनडे मैचों में भी हिस्सा लिया और 221 विकेट लिए. उन्होंने 125 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 22.17 की औसत के साथ 164 विकेट हासिल किए. साउदी ने 54 आईपीएल के मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 47 विकेट लिए थे. इस तेज गेंदबाज ने अपने करियर के दौरान तीनों प्रारूपों में न्यूजीलैंड की कप्तानी भी की है. टिम साउदी ने अभी तक सफेद गेंद प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला नहीं किया है.
Seeing a great off in style!
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 17, 2024
Mitch Santner (4-85), Tim Southee (2-34), Matt Henry (2-62) and Will O’Rourke (1-37) leading the final innings with the ball. Catch up on all scores | https://t.co/gATDuNhj6S 📲 #NZvENG #CricketNation 📸 pic.twitter.com/xbGBqMTMAe
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रनों से हराया
हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 658 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 234 रन पर आउट हो गई. इंग्लिश टीम की ओर से जैकब बेथेल ने 76 और जो रूट ने 54 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने 4 विकेट लिए जबकि मैट हेनरी और टिम साउदी ने 2-2 विकेट लिए.
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 347 और दूसरी पारी में 453 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 143 रन पर आउट हो गई. न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.