चूरू. राजस्थान के चूरू शहर के एक होटल में संचालित ब्यूटी पार्लर में संदिग्ध अवस्था में शनिवार रात में एक युवती का शव मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर संबंधित साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को राजकीय डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में धर्म विशेष के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. मौके पर पहुंचे विधायक सहारण ने भी सर्व समाज के साथ रविवार को मोर्चरी के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया.
कोतवाली थाने के ASI गिरधारीलाल ने बताया कि शहर की एक होटल में एक ब्यूटी पार्लर संचालित है, जिसमें एक युवती का शव मिला. परिजनों के अनुसार 24 वर्षीय युवती ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. शनिवार को देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे कॉल किया तो उसने नहीं उठाया. युवती के पिता मौके पर पहुंचे तो बेटी का शव देख हतप्रभ रह गए.