झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गन्ने के खेत में मिट्टी में दफन मिला युवा सर्राफा व्यवसायी का शव, दोस्तों ने की हत्या - Bullion trader murder - BULLION TRADER MURDER

लोहरदगा के युवा सर्राफा व्यवसायी की हत्या की गई है. पुलिस ने गन्ने के खेत से मिट्टी में दबा व्यवसायी का शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने लूटे गए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Bullion trader murder
घटनास्थल पर परिजन और पुलिस अधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 12, 2024, 9:38 AM IST

Updated : Jul 12, 2024, 10:25 AM IST

लोहरदगा : 72 घंटे से अधिक समय से लापता युवा सर्राफा व्यवसायी का शव मिट्टी में दबा गन्ने के खेत से बरामद किया गया है. पुलिस ने गुरुवार की देर शाम यहां से युवा सर्राफा व्यवसायी की स्कूटी भी बरामद की थी. तभी से यह आशंका जताई जा रही थी कि सर्राफा व्यवसायी की हत्या की गई है. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

युवा सर्राफा व्यवसायी की हत्या जेवरात के लिए की गई है. पुलिस ने हत्यारों के पास से लूटे गए जेवरात बरामद कर लिए हैं. डीएसपी समीर तिर्की ने कहा है कि अभी पूछताछ जारी है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र के ईंटा गांव स्थित गन्ने के खेत से पुलिस ने मिट्टी में दबा युवा सर्राफा व्यवसायी संदीप सोनी का शव बरामद किया है. डीएसपी समीर तिर्की, लोहरदगा और सेन्हा थाना पुलिस की मौजूदगी में शव बरामद किया गया. मूल रूप से सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही गांव निवासी नंदलाल सोनी का पुत्र संदीप सोनी वर्तमान में लोहरदगा शहरी क्षेत्र में रेलवे साइडिंग के पास रहता था.

परिजनों ने बताया कि युवा सर्राफा व्यवसायी संदीप स्कूटी से गांव-गांव घूमकर सोने-चांदी के जेवरात बेचता था. बुधवार की सुबह से ही संदीप लापता था. परिजन उसकी काफी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही थी. इसी बीच गुरुवार की देर शाम पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के ईंटा गांव स्थित एक गन्ने के खेत से मिट्टी में दबा संदीप का स्कूटी बरामद किया. इसके बाद यह शक पुख्ता हो गया कि संदीप की हत्या की गई है. रात होने के कारण पुलिस ने ज्यादा तलाश नहीं की.

अगले दिन शुक्रवार की सुबह से ही पुलिस की टीम शव की तलाश में जुट गई. सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और संदीप के परिजन ईंटा गांव स्थित गन्ने के खेत में पहुंच गए. जहां पुलिस ने मिट्टी में दबा संदीप का शव बरामद कर लिया. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने गुरुवार की रात रांची से संदीप के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने ही संदीप की हत्या की है.

यह भी पढ़ें:

पति-पत्नी की साजिश का शिकार हुआ वसीम, छत्तीसगढ़ के कोरबा में टुकड़ों में मिली लाश, दो आरोपी गिरफ्तार - Ranchi man murdered in Chhattisgarh

रेलागुटू जंगल में मिला किसान का शव, जांच में जुटी पुलिस

दुमका के मयूराक्षी नदी में डूबे बिहार के इंजीनियरिंग छात्र का शव मिला, परिजन के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन - Body of engineering student found

Last Updated : Jul 12, 2024, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details