लखनऊः योगी सरकार (Yogi Government) की ओर से दीपावली से पहले सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को सैलरी देने का फैसला किया गया है. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. दीपावली के अवकाश (Diwali Holiday 2024) की भी जानकारी सामने आई है. दीपावली का अवकाश किस दिन पड़ेगा यह सरकारी शासनादेश में स्पष्ट हो चुका है.
दरअसल, सोमवार को अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से प्रदेश के सभी डीएम और कोषागारों को आदेश जारी कर कहा गया था कि कर्मचारियों का वेतन दीपावली से पहले जारी कर दिया जाए. उनके इस शासनादेश में दीपावली के अवकाश को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की गई थी.
क्या 31 को है दीपावली की छुट्टीःशासन की ओर से जारी इस शासनादेश में दीपावली का अवकाश 31 अक्टूबर 2024 घोषित किया गया है. वहीं, गोवर्धन पूजा के लिए दो नवंबर का अवकाश घोषित है. इसके अलावा भाईदूज और चित्रगुप्त जयंती के लिए 3 नवंबर की तिथि घोषित की गई है.
क्या 1 नवंबर को कोई अवकाश नहीं: शासन की ओर से जारी इस शासनदेश में फिलहाल 1 नवंबर को कोई भी अवकाश घोषित नहीं किया गया है. इस शासनादेश में सिर्फ 3 दिन की ही सरकारी छुट्टी घोषित की गई है. ऐसे में एक नवंबर यानी शुक्रवार का दिन सरकारी कार्यदिवस माना जाएगा. हालांकि इसे लेकर सरकार की ओर से कोई फेरबदल संभव है. फिलहाल सरकार की ओर से जारी शासनादेश में कर्मचारियों के लिए छुट्टी के लिए तीन दिन ही आवंटित किए गए हैं.