लखनऊ: दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर देर रात तक पुलिस के साथ जीआरपी आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी है. देर शाम एडीजी रेलवे प्रकाश डी. रेलवे स्टेशन पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में यात्रियों से बातचीत की.
उनके साथ रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है. जीआरपी जवानों को एडीजी रेलवे ने सख्त दिशा-निर्देश दिए.
एडीजी रेलवे प्रकाश डी. ने कहा कि महाकुंभ मेला प्रयागराज में चल रहा है. आज मेले का 35 वां दिन है. 10 दिन और शेष हैं. महाकुंभ मेले में स्नान के लिए स्नानार्थी आ रहे हैं और जो अन्य यात्री आ रहे हैं उनकी सुविधा के लिए, सुरक्षा के लिए जीआरपी, आरपीएफ रेलवे और अन्य सभी सुरक्षा से संबंधित विभाग एक कार्य योजना बनाकर काम कर रहे हैं. अभी 35 दिन तक किसी तरह की कोई समस्या रेलवे स्टेशन से संबंधित नहीं आई है. प्रबंधन बेहतर तरीके से जीआरपी और आरपीएफ ने किया है. जनता से और यात्रियों से स्नानार्थियों से यह अनुरोध करते हैं, जो निर्देश और नियम बताए जा रहे हैं कृपया उनका पालन जरूर करें. यह आपकी सुरक्षा के लिए है.
इसे भी पढे़ं - झांसी में उत्कल एक्सप्रेस से बरामद हुई लाखों की चांदी और नकदी, एक गिरफ्तार - JHANSI GRP SEIZED SILVER AND CASH
एडीजी रेलवे प्रकाश डी. ने आगे कहा प्रयागराज की जहां तक बात है जो मुख्य स्टेशन है झूसी. यहां पर बिहार, और गोरखपुर के लिए इस स्टेशन का प्रयोग किया जाता है. फाफामऊ जंक्शन लखनऊ और अयोध्या के लिए प्रयोग किया जाता है. प्रयागराज जंक्शन जो मुख्य स्टेशन है, उसे भी संचालित किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 9 स्टेशन बनाए गए हैं. सभी स्टेशनों पर योजना बनी है.
स्नानार्थियों के नियंत्रण के लिए वन वे सिस्टम का पालन कराया जा रहा है. होल्डिंग एरिया में हमारे पास पर्याप्त स्थान है. जो लोग स्नान करके वापस आते हैं ट्रेन की क्षमता और प्लेटफार्म की क्षमता सीमित होती है तो उन्हें वहां पर होल्ड किया जाता है. उसके बाद जैसे ही प्लेटफार्म खाली होता है उन्हें होल्डिंग एरिया से वापस लाया जाता है. ट्रेन से उन्हें रवाना किया जाता है. सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जा रही है. बड़ी संख्या में सुरक्षा बल हर स्टेशन पर तैनात किए गए हैं.
जेसीपी भी पहुंचे रेलवे स्टेशन : एडीजी रेलवे प्रकाश दी से पहले लखनऊ के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने स्टेशन डायरेक्टर प्रशांत कुमार, स्टेशन मास्टर अरविंद सिंह बघेल के अलावा आरपीएफ और जीआरपी के जवानों के साथ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मोर्चा संभाला. अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रेन में सकुशल यात्रियों को बिठाकर भेजा.
यह भी पढ़ें - महाकुंभ 35वां दिन; राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया संगम स्नान, केंद्रीय मंत्री गडकरी-धर्मेंद्र प्रधान ने भी लगाई पुण्य की डुबकी - MAHA KUMBH MELA 2025