लखनऊ: देश में एक साथ चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है. बिहार के पूर्व राज्यपाल फागु सिंह चौहान के अध्यक्षता में अभियान की रूपरेखा रविवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में बनाई गई.
एक राष्ट्र-एक चुनाव को व्यापक जनसमर्थन मिले, इसके लिए पूर्व राज्यपाल फागु चौहान की अध्यक्षता और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की मौजूदगी में रविवार को बैठक सम्पन्न हुई. बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री एवं सदस्य विधान परिषद अनूप गुप्ता ने किया. समाज के सभी वर्गों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आमजनमानस को प्रेरित उन्हें आगे बढ़कर एक राष्ट्र-एक चुनाव का समर्थन करने के लिए विस्तृत योजना पर चर्चा हुई.
बैठक में पूर्व राज्यपाल फागु चौहान ने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव से न केवल समय व धन की बचत होगी. बल्कि देश का विकास और आमजनमानस पर भी बार-बार होने वाले चुनाव का प्रभाव भी नही पडे़गा. उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव कराना है कोई नई बात नहीं है. स्वतंत्र भारत में 1951 से लेकर 1967 तक सभी राज्य की विधानसभाओं और लोकसभा के आम चुनाव साथ-साथ होते थे.
पार्टी के प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि अलग-अलग समय पर राज्यों तथा लोकसभा चुनाव होने से देश के संसाधनों तथा श्रम शक्ति का ह्मस होता है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 1984 के आम चुनाव में अपने घोषणा पत्र में राष्ट्र में एक राष्ट्र-एक चुनाव कराने का संकल्प लिया था. पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं सदस्य विधान परिषद अनूप गुप्ता ने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव की प्रस्तावना रखी गई. एक राष्ट्र-एक चुनाव का उद्देश्य लोकसभा और राज्य विधानसभा के चुनाव एक साथ आयोजित करना है. ताकि राजनीतिक स्थिरता मिलें और विकास कार्यों की निरन्तरता बनी रहे.
अभी इस प्रक्रिया में लोकसभा, विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की बात आई है. स्थानीय निकाय एवं पंचायत के चुनावों को अलग रखा गया है. एक राष्ट्र-एक चुनाव के समर्थन में प्रदेश में विभिन्न सामाजिक संगठनों, संस्थाओं और समाज के प्रमुख वर्गोें के लोगों से चर्चा कर कार्यक्रम कराये जाएंगे. प्रदेश में अलग-अलग विश्व विद्यालयों में प्रधानाध्यापक, समाजसेवी, छात्रों और युवाओं, महिलाओं आदि के कार्यक्रम किये जाएंगे.
बैठक में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में बड़ी सेमिनार, कानपुर में व्यापारी संस्थाओं का कार्यक्रम एवं लखनऊ में समाजसेवी संगठनों के कार्यक्रम फरवरी माह/मार्च के प्रथम सप्ताह में करना सुनिश्चित हुआ है. अधिवक्ताओं, महिलाओं, व्यापारियों, प्रबुद्धजनों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सम्मेलन/गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा. छात्रों युवाओं द्वारा वन नेशन-वन इलेक्शन के समर्थन में रैलियां भी आयोजित की जाएंगी.
बैठक में प्रदेश मंत्री शिवभूषण सिंह, शंकर लोधी, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा एवं राज्यसभा सांसद गीता शाक्य, वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया व रंजना उपाध्याय, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश संयोजक चुनाव प्रबंधन अरुणकान्त त्रिपाठी, पूर्व महा अधिवक्ता राघवेन्द्र सिंह, अभिषेक कौशिक, बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी, एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संदीप शाही और युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री श्री देवेन्द्र पटेल उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें - प्रेमानंद महाराज की यात्रा का विरोध करने वाले लोगों ने मांगी माफी, बताई असली वजह - PREMANAND MAHARAJ