झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में योगी आदित्यनाथ की हुंकार, आज तीन सभा को करेंगे संबोधित

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी की पूरी ब्रिगेड प्रचार में उतरने वाली है. आज कई बड़े नेता झारखंड में सभा करेंगे.

YOGI ADITYANATH RALLY IN JHARKHAND
योगी आदित्यनाथ (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2024, 8:07 AM IST

रांची: झारखंड की सियासी समर को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चुनावी दौरे के बाद मंगलवार 5 नवंबर को देश के रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह झारखंड के चुनावी रण में उतरने वाले हैं.

राजनाथ सिंह मंगलवार को रांची के रातू और लोहरदगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. भाजपा मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक के अनुसार केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री 5 नवंबर को रातू स्थित सीएन राज छोटानागपुर हाई स्कूल मैदान में दोपहर 12 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, लोहरदगा जिला समाहरणालय मैदान में दिन के 1:30 बजे दूसरी जनसभा राजनाथ सिंह की होगी.

झारखंड के चुनावी रण में गरजेंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

मंगलवार 5 नवंबर को भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डोमचांच, बड़कागांव और जमशेदपुर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इन तीनों स्थान पर चुनावी सभा की तैयारी पूरी हो गई है. प्रदेश भाजपा से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोडरमा जिले के डोमचांच के चंद्रावती स्कूल ग्राउंड में सुबह 10:30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

वहीं, योगी आदित्यनाथ की दूसरी जनसभा हजारीबाग जिले के बड़कागांव के प्लस टू हाई स्कूल मैदान में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगी. मंगलवार को योगी आदित्यनाथ की तीसरी और अंतिम चुनावी सभा जमशेदपुर के आम बागान ग्राउंड में दोपहर डेढ़ बजे से आयोजित होनी है. इसके अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 नवंबर को जामताड़ा जिले के साथ स्थित तेतुलबांधा मिशन ग्राउंड में दिन के 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. शिवराज सिंह चौहान की दूसरी जनसभा दुमका के आसनसोल में दोपहर 12:30 बजे से आयोजित होनी है. वहीं, तीसरी जनसभा देवघर की मधुपुर स्थित कारण स्कूल मैदान में दिन के 2 बजे से आयोजित होगी.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: गढ़वा में पीएम मोदी का नारा, रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में अबकी बार एनडीए सरकार

Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन के प्रस्तावक हुए भाजपा में शामिल, शिवराज और हिमंता ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

ABOUT THE AUTHOR

...view details