रांची: झारखंड की सियासी समर को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चुनावी दौरे के बाद मंगलवार 5 नवंबर को देश के रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह झारखंड के चुनावी रण में उतरने वाले हैं.
राजनाथ सिंह मंगलवार को रांची के रातू और लोहरदगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. भाजपा मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक के अनुसार केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री 5 नवंबर को रातू स्थित सीएन राज छोटानागपुर हाई स्कूल मैदान में दोपहर 12 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, लोहरदगा जिला समाहरणालय मैदान में दिन के 1:30 बजे दूसरी जनसभा राजनाथ सिंह की होगी.
झारखंड के चुनावी रण में गरजेंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
मंगलवार 5 नवंबर को भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डोमचांच, बड़कागांव और जमशेदपुर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इन तीनों स्थान पर चुनावी सभा की तैयारी पूरी हो गई है. प्रदेश भाजपा से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोडरमा जिले के डोमचांच के चंद्रावती स्कूल ग्राउंड में सुबह 10:30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.