ETV Bharat / state

अब 14 फरवरी को मिलेगी शब-ए-बारात की छुट्टी, सरकार के फैसले पर बीजेपी ने उठाए सवाल - SHAB E BARAT HOLIDAY

झारखंड में शब-ए-बारात की छुट्टी 14 फरवरी को मिलेगी. वहीं 14 फरवरी को होने वाली मैट्रिक इंटर की परीक्षा अब 4 मार्च को होगी.

HOLIDAY IN JHARKHAND
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2025, 7:25 PM IST

रांचीः शब-ए-बारात मुस्लिम समुदाय का प्रमुख त्योहार में से एक है. इसको लेकर राज्य सरकार ने 13 फरवरी को सरकारी छुट्टी घोषित कर रखी थी मगर ऐन वक्त पर कार्मिक विभाग ने इसे टालते हुए 14 फरवरी को अवकाश निर्धारित किया है. वहीं 14 फरवरी को मैट्रिक और इंटर की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. 14 फरवरी यानी शुक्रवार को छुट्टी घोषित करने पर बीजेपी ने सवाल खड़ा किया है.

बीजेपी नेता अशोक बड़ाईक ने सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि सरकार को सलाह देने वाले को यह मालूम नहीं है कि शब-ए-बारात कब है और उसकी छुट्टी कब दी गई है. अभी चालू वित्तीय वर्ष का अंतिम तिमाही चल रहा है और नए बजट की तैयारी की जा रही है, ऐसे में विकास कार्य तेजी से होना चाहिए था जिसको अनदेखी करने का काम सरकार कर रही है. 14 फरवरी यानी शुक्रवार के बाद शनिवार और रविवार को ऐसे भी अवकाश रहता है. ऐसे में तीन दिनों तक सचिवालय में कामकाज नहीं हो पायेगा.

उन्होंने कहा कि सरकार के अधिकारियों को छुट्टी देने से पहले आत्म मंथन जरूर कर लेना चाहिए कि कब छुट्टी देना है कब नहीं देना है. सरकार को बजट के पैसे खर्च करने एवं विकास के कार्य को गंभीरतापूर्वक करना चाहिए ना कि इसकी अनदेखी करने का वक्त है.

HOLIDAY IN JHARKHAND
झारखंड अधिविध परिषद द्वारा जारी पत्र (Etv Bharat)

वहीे झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने भी आदेश जारी करते हुए 14 फरवरी को होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. अब यह परीक्षा 4 मार्च को होगी.

शब-ए-बारात दया, आशीर्वाद और गुनाहों की माफी मांगने का है पर्व
मुस्लिम समुदाय के लिए शब-ए-बारात खास त्यौहार में से एक है. इस मौके पर दया, आशीर्वाद और अपने गुनाहों की माफी मांगी जाती है. इस्लामी कैलेंडर के अनुसार यह वर्ष के आठवें महीने की 15वीं रात को मनाया जाता है. इसे इबादत की रात या दुआ की रात भी कहा जाता है. इस दिन मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है. इस मौके पर अपने गुनाहों के लिए प्रायश्चित की जाती है और गरीबों को दान भी किया जाता है.

ये भी पढ़ेंः

जैक बोर्ड मैट्रिक-इंटर एग्जाम शुरू, परीक्षा केन्द्रों पर परिक्षार्थियों में दिखा जबरदस्त उत्साह

रांचीः शब-ए-बारात मुस्लिम समुदाय का प्रमुख त्योहार में से एक है. इसको लेकर राज्य सरकार ने 13 फरवरी को सरकारी छुट्टी घोषित कर रखी थी मगर ऐन वक्त पर कार्मिक विभाग ने इसे टालते हुए 14 फरवरी को अवकाश निर्धारित किया है. वहीं 14 फरवरी को मैट्रिक और इंटर की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. 14 फरवरी यानी शुक्रवार को छुट्टी घोषित करने पर बीजेपी ने सवाल खड़ा किया है.

बीजेपी नेता अशोक बड़ाईक ने सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि सरकार को सलाह देने वाले को यह मालूम नहीं है कि शब-ए-बारात कब है और उसकी छुट्टी कब दी गई है. अभी चालू वित्तीय वर्ष का अंतिम तिमाही चल रहा है और नए बजट की तैयारी की जा रही है, ऐसे में विकास कार्य तेजी से होना चाहिए था जिसको अनदेखी करने का काम सरकार कर रही है. 14 फरवरी यानी शुक्रवार के बाद शनिवार और रविवार को ऐसे भी अवकाश रहता है. ऐसे में तीन दिनों तक सचिवालय में कामकाज नहीं हो पायेगा.

उन्होंने कहा कि सरकार के अधिकारियों को छुट्टी देने से पहले आत्म मंथन जरूर कर लेना चाहिए कि कब छुट्टी देना है कब नहीं देना है. सरकार को बजट के पैसे खर्च करने एवं विकास के कार्य को गंभीरतापूर्वक करना चाहिए ना कि इसकी अनदेखी करने का वक्त है.

HOLIDAY IN JHARKHAND
झारखंड अधिविध परिषद द्वारा जारी पत्र (Etv Bharat)

वहीे झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने भी आदेश जारी करते हुए 14 फरवरी को होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. अब यह परीक्षा 4 मार्च को होगी.

शब-ए-बारात दया, आशीर्वाद और गुनाहों की माफी मांगने का है पर्व
मुस्लिम समुदाय के लिए शब-ए-बारात खास त्यौहार में से एक है. इस मौके पर दया, आशीर्वाद और अपने गुनाहों की माफी मांगी जाती है. इस्लामी कैलेंडर के अनुसार यह वर्ष के आठवें महीने की 15वीं रात को मनाया जाता है. इसे इबादत की रात या दुआ की रात भी कहा जाता है. इस दिन मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है. इस मौके पर अपने गुनाहों के लिए प्रायश्चित की जाती है और गरीबों को दान भी किया जाता है.

ये भी पढ़ेंः

जैक बोर्ड मैट्रिक-इंटर एग्जाम शुरू, परीक्षा केन्द्रों पर परिक्षार्थियों में दिखा जबरदस्त उत्साह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.