झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के चुनावी रण में पीएम मोदी के दौरे से बीजेपी में उत्साह, योगी, राजनाथ और अमित शाह को उतारने की तैयारी - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Election campaign in Jharkhand. पीएम मोदी के दौरे के बाद झारखंड में बीजेपी नेता उत्साह से लबरेज हैं. पार्टी के अन्य बड़े नेताओं के दौरे की भी तैयारी की जा रही है. आने वाले समय में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं की चुनावी जनसभा आयोजित की जाएगी.

Yogi Adityanath Rajnath Singh and Amit Shah will come to Jharkhand to campaign
अनिमेष कुमार सिंह, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 5, 2024, 12:06 PM IST

Updated : May 5, 2024, 12:16 PM IST

जानकारी देते बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनिमेष कुमार सिंह (ETV BHARAT)

रांचीः पीएम मोदी के दो दिवसीय झारखंड दौरा सफल मान रही बीजेपी फीलगुड में है. चुनावी सभा के साथ-साथ रांची में रोड शो का चुनावी समर में प्रभाव पड़ने का दावा कर रही झारखंड बीजेपी जल्द ही दूसरे बड़े नेताओं की चुनावी सभा कराने की तैयारी में हैं. आने वाले समय में बीजेपी के बड़े नेताओं में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा शामिल है.

जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा पलामू और खूंटी लोकसभा क्षेत्र में तय किया जा रहा है. इसके अलावे बीजेपी के जो बड़े नेता झारखंड के चुनावी समर में उतरने वाले हैं उनमें अमित शाह, राजनाथ सिंह आदि शामिल हैं. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनिमेष कुमार सिंह कहते हैं कि पीएम का चुनावी दौरा ऐतिहासिक रहा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कई बड़े नेताओं का दौरा होगा जो जनता से सीधे संवाद कर मोदी सरकार की उपलब्धि को रखने का काम करेंगे.

झारखंड बीजेपी का पहले चरण के चुनाव पर नजर

चुनाव अभियान को धारदार बनाने में जुटी बीजेपी झारखंड में होने वाले पहले चरण के चुनाव पर नजर रख रही है. इस चरण में चार सीटों पर चुनाव होने हैं जिसमें खूंटी, सिंहभूम, लोहरदगा और पलामू शामिल हैं. 2019 के चुनाव में बीजेपी सिंहभूम सीट को छोड़कर शेष सभी तीन सीट जीतने में सफल रही थी, हालांकि इस बार सिंहभूम सीट से पिछले चुनाव को जीतने वाली कांग्रेस की गीता कोड़ा बीजेपी के टिकट पर किस्मत आजमा रही हैं. आपको बता दें कि पहले चरण की चार सीटों में तीन एसटी के लिए रिजर्व है और एक एससी के लिए आरक्षित है. ऐसे में बीजेपी को उम्मीद है कि जनजातियों के लिए मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्य का फलाफल जरूर मिलेगा और सभी चारों सीट जीतने में जरूर सफल होंगे.

Last Updated : May 5, 2024, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details