ETV Bharat / state

गिरिडीह में 4 मार्च को जेएमएम का स्थापना दिवस कार्यक्रम, पार्टी मनाएगी कल्पना सोरेन की राजनीतिक जीवन की पहली वर्षगांठ - JMM FOUNDATION DAY IN GIRIDIH

गिरिडीह के बगोदर में झामुमो का मिलन सामारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री सुदिव्य कुमार शामिल हुए.

JMM FOUNDATION DAY IN GIRIDIH
एक दूसरे का अभिवादन करते जेएमएम नेता व मंत्री (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2025, 4:11 PM IST

गिरिडीह: जिले के बगोदर में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा मिलन सामारोह का आयोजन किया है. इस दौरान झारखंड सरकार में नगर विकास और आवास विभाग के मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने कहा है कि विधान सभा चुनाव में झामुमो का गिरिडीह जिले में बेहतर प्रदर्शन रहा है. यह अलग बात है कि जिले के छह विधान सभा सीटों में दो सीट पर ही झामुमो की जीत हुई है, मगर तीन सीटों में मुकाबला कांटे की रही थी.

मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि आने वाले समय में बगोदर विधान सभा सीट से भी झामुमो की जीत होगी. इसके लिए उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं को कमर कसकर तैयार रहने की अपील की है. कार्यक्रम में मंत्री सुदीव्य कुमार बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा है कि 4 मार्च को गिरिडीह में झामुमो का 52वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा. उस दिन गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन की राजनीतिक जीवन की पहली वर्षगांठ भी मनायी जाएगी.

संवाददाता धर्मेंद्र पाठक की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

मंत्री ने बगोदर में संगठन को मजबूत करने की कार्यकर्ताओं से भी अपील की है. उन्होंने कहा कि जब भी मैं रांची-गिरिडीह इस रोड होकर गुजरेंगे तब मुझे दूसरे राजनीतिक दलों के ही सिर्फ झंडे देखने को नहीं मिले, बल्कि झामुमो का भी झंडा देखने को मिलना चाहिए. इसके पूर्व बगोदर पहुंचने पर झामुमो नेता शत्रुध्न प्रसाद मंडल के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

इस दौरान कई लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण किया. झामुमो में शामिल होने वालों का मंत्री ने माला पहनाकर स्वागत भी किया. इस बीच मंत्री ने उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं से पार्टी के स्थापना दिवस पर 4 मार्च को गिरिडीह पहुंचने की भी अपील की है. इस मौके पर झामुमो नेता शत्रुध्न प्रसाद मंडल ने कहा कि बगोदर में झामुमो कल भी मजबूत स्थिति में था और आज भी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बगोदर में संगठन को और भी मजबूत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हेमंत कैबिनेट के मंत्रियों को बंगला आवंटित, सुदिव्य कुमार सोनू को मिला आशियाना नंबर वन

गिरिडीह में झामुमो के अभिनंदन समारोह में शामिल हुईं विधायक कल्पना सोरेन और मंत्री सुदिव्य, कहा- गांडेय को मिलेगी नई पहचान

गिरिडीह में कोयले के उत्पादन को हरी झंडी, बस एक आदेश का इंतजार, जानें मंत्री ने क्या कहा!

गिरिडीह: जिले के बगोदर में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा मिलन सामारोह का आयोजन किया है. इस दौरान झारखंड सरकार में नगर विकास और आवास विभाग के मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने कहा है कि विधान सभा चुनाव में झामुमो का गिरिडीह जिले में बेहतर प्रदर्शन रहा है. यह अलग बात है कि जिले के छह विधान सभा सीटों में दो सीट पर ही झामुमो की जीत हुई है, मगर तीन सीटों में मुकाबला कांटे की रही थी.

मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि आने वाले समय में बगोदर विधान सभा सीट से भी झामुमो की जीत होगी. इसके लिए उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं को कमर कसकर तैयार रहने की अपील की है. कार्यक्रम में मंत्री सुदीव्य कुमार बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा है कि 4 मार्च को गिरिडीह में झामुमो का 52वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा. उस दिन गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन की राजनीतिक जीवन की पहली वर्षगांठ भी मनायी जाएगी.

संवाददाता धर्मेंद्र पाठक की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

मंत्री ने बगोदर में संगठन को मजबूत करने की कार्यकर्ताओं से भी अपील की है. उन्होंने कहा कि जब भी मैं रांची-गिरिडीह इस रोड होकर गुजरेंगे तब मुझे दूसरे राजनीतिक दलों के ही सिर्फ झंडे देखने को नहीं मिले, बल्कि झामुमो का भी झंडा देखने को मिलना चाहिए. इसके पूर्व बगोदर पहुंचने पर झामुमो नेता शत्रुध्न प्रसाद मंडल के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

इस दौरान कई लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण किया. झामुमो में शामिल होने वालों का मंत्री ने माला पहनाकर स्वागत भी किया. इस बीच मंत्री ने उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं से पार्टी के स्थापना दिवस पर 4 मार्च को गिरिडीह पहुंचने की भी अपील की है. इस मौके पर झामुमो नेता शत्रुध्न प्रसाद मंडल ने कहा कि बगोदर में झामुमो कल भी मजबूत स्थिति में था और आज भी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बगोदर में संगठन को और भी मजबूत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हेमंत कैबिनेट के मंत्रियों को बंगला आवंटित, सुदिव्य कुमार सोनू को मिला आशियाना नंबर वन

गिरिडीह में झामुमो के अभिनंदन समारोह में शामिल हुईं विधायक कल्पना सोरेन और मंत्री सुदिव्य, कहा- गांडेय को मिलेगी नई पहचान

गिरिडीह में कोयले के उत्पादन को हरी झंडी, बस एक आदेश का इंतजार, जानें मंत्री ने क्या कहा!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.