पलामू:साल 2024 पलामू पुलिस को हत्या एवं नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली. पुलिस 37 अपराधियों को सजा दिलाने में सफल हुई है. इस दौरान पुलिस ने सात नशा तस्करों को सजा दिलवाई है. वहीं, 21 हत्या के अभियुक्त को सजा हुई है. इस दौरान पॉक्सो के चार, रंगदारी के एक, लूट के दो, आर्म्स एक्ट के दो अपराधियों को भी सजा दिलवाई गई.
तीन दशक बाद शांतिपूर्ण रहा चुनाव
2024 पलामू पुलिस के लिए कई चुनौतियों से भरा भी रहा था. लोकसभा और विधानसभा चुनाव कुछ महीनों के अंतराल पर हुए. तीन दशक में यह पहली बार हुआ कि जब चुनाव से पहले पलामू में सीआरपीएफ की बटालियन मौजूद नहीं थी. पिछले तीन दशक में पहली बार विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की नक्सली हिंसा नहीं हुई और ना ही किसी भी केंद्र पर रिपोलिंग की स्थिति बनी.
पलामू पुलिस की उपलब्धियां (ETV BHARAT) साल 2024 में अपराधियों पर हुई कार्रवाई
अगर 2024 के आंकड़ों पर गौर करें तो पलामू पुलिस ने 1368 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 47 देसी और तीन ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए हैं. अपराधियों के पास से पुलिस ने 1132 गोलियां भी बरामद की है. वहीं, 11.33 किलो अफीम और 64 किलो से भी अधिक गांजा बरामद हुआ है.
10 लाख के इनामी समेत 29 नक्सली गिरफ्तार
पलामू पुलिस ने 2024 में ही 10 लाख के इनामी माओवादी सीताराम रजवार समेत 29 विभिन्न नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एके-47 समेत कई तरह के हथियार बरामद हुआ है. नक्सलियों के पास से पुलिस ने सात देसी राइफल, छह देसी कट्टा, 1091 गोली, एक कार्बाइन समेत कई हथियार बरामद किए हैं.
महिला से बात करती हुईं एसपी रीष्मा रमेशन (ETV BHARAT) अपराधियों पर हुई बड़ी कार्रवाई
साल 2024 में अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. 29 अपराधियों के खिलाफ सीसीए लगा. जबकि 26 अपराधियों को गुंडा घोषित किया गया है. 33 फरार अपराधियों के खिलाफ पुरुस्कार की राशि भी घोषित की गई है.3381 मामले फिर पलामू में दर्ज हुए तो वहीं पलामू पुलिस ने 2853 मामलों में अनुसंधान पूरा कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने 3630 वारंट का निष्पादन किया है. वहीं, 83 कुर्की और 355 स्थाई वारंट की भी कार्रवाई हुई है.
ट्रायल के दौरान पुलिस ने बेहतर मॉनिटरिंग की और कई मामलों में सजा दिलवाई है. सामान्य हत्या के मामले में 21 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा हुई है. सभी बिंदुओं पर कार्रवाई की गई है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्रवाई हुई. इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने निष्ठा के साथ काम किया है और स्थानीय लोगों के सहयोग ने भी अहम भूमिका निभाई है- रीष्मा रमेशन, एसपी पलामू
ये भी पढ़ें:नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने खोला तीसरा नेत्र! पलामू रेंज के डीआईजी ने दिया कड़ा संदेश
ये भी पढ़ें:पलामू में एसपी ने 10 पुलिस पदाधिकारियों को किया सम्मानित, सभी ने चुनाव के दौरान किया था अच्छा काम