खूंटी: जिले में पिछले तीन साल के अंदर 399 सड़क हादसों में करीब 390 लोगों की मौत हो चुकी है. ये हादसे हेलमेट न पहनने और तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण हुए हैं. जिला परिवहन विभाग द्वारा ये आंकड़े बताए गए हैं. विभाग इसे लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है और रोजाना चालान काटे जा रहे हैं. वर्ष 2024 में बाइक सवारों से करीब 27 लाख रुपये के चालान वसूले गए हैं. सड़क हादसों में कमी लाने के लिए प्रशासन द्वारा जन जागरूकता और वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं.
सड़क दुर्घटना के आंकड़े और मौत
डीटीओ विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन वर्षों में खूंटी में 399 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें 390 लोगों की मौत हुई है. जबकि 329 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वार्षिक आंकड़ों पर गौर करें तो 2024 में 124 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 117 लोगों की मौत हुई. जबकि 99 लोग घायल हुए. हालांकि, 2023 की तुलना में यह कम है. 2024 में प्रति माह करीब 10 लोगों की मौत हुई. इसी तरह 2022 की बात करें तो जिले में 147 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 142 लोगों की मौत हुई, जबकि 106 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. 2023 में 128 दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 131 लोगों की मौत हुई और 124 लोग घायल हुए.
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय
जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समय-समय पर उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक होती है. साथ ही सड़कों का निरीक्षण कर ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने तथा रोकथाम के लिए साइनेज, ब्रेकर, रंबल स्ट्रिप, ब्लिंकर व क्रच बैरियर लगाने का कार्य किया जाता रहा है. इतना ही नहीं वाहन चालकों को जागरूक करने का कार्य भी लगातार किया जा रहा है. परिवहन विभाग ने 2024 में अप्रैल से नवंबर के बीच चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 1418 वाहनों की जांच की थी. इसमें करीब 26.85 लाख रुपये का चालान वसूला गया.
जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या में कमी आई है. उन्होंने बताया कि 2024 में 117 लोगों की मौत होगी, जो कम तो नहीं लेकिन आंकड़ों के मुकाबले कम है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उपायुक्त के निर्देश पर विभाग द्वारा लगातार जागरूकता व चेकिंग अभियान चलाया जाता है. मारुति मिंज ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी तभी संभव है, जब तक हर व्यक्ति जागरूक होगा. अधिकतर दुर्घटनाएं शराब पीकर वाहन चलाने के कारण होती हैं.
ये भी पढ़ें: खूंटी में यात्रियों से भरी बस पलटी, दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल
ये भी पढ़ें: खूंटी में सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर से कई यात्री घायल