ETV Bharat / state

खूंटी में यात्रियों से भरी बस पलटी, दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल - BUS ACCIDENT IN KHUNTI

खूंटी के तोरपा में यात्रियों से भरी एक बस पलट गई. घटना में दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

a-passenger-bus-overturned-in-khunti
घटना के बाद की तस्वीर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2025, 9:18 AM IST

खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर डोड़मा स्थित चंद्रपुर मोड़ के पास यात्रियों से भरी बस और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चकनाचूर हो गई और बस सड़क पर पलट गई, जिसमें बस पर सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. इसमें कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जबकि एक यात्री का हाथ कट गया.

बस पर सवार लगभग सभी यात्री रनिया और तोरपा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं. सभी पारा शिक्षक और शिक्षिकाएं हैं, जो खूंटी के बिरसा कॉलेज में आयोजित मूल्यांकन परीक्षा देने जा रहे थे.

घटना के बाद का वीडियो (ETV BHARAT)

जानकारी के अनुसार तपकारा बस स्टैंड से दर्जनों यात्रियों को लेकर फिजा और फिजा नामक यात्री बस रांची के लिए निकली थी. डोड़मा चौक से पहले चंद्रपुर मोड़ के पास तेज गति से चल रही बस की सीधी टक्कर एक कार से हो गई. कार तेज गति से किसी वाहन को ओवरटेक कर रही थी और फिर बस से टकरा गई. टक्कर में कार चकनाचूर हो गई और बस पलट गई. तेज आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही तोरपा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. तोरपा विधायक ने बताया कि बस पलटने की सूचना मिली है, जिसमें कई यात्री घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

"स्थानीय लोगों की सूचना से बस दुर्घटना की जानकारी मिली. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. जहां सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है." - प्रभात रंजन पांडेय, तोरपा थाना प्रभारी

पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुखदेव राम ने बताया कि सुबह में तपकारा बस स्टैंड से फिजा एंड फिजा बस से तोरपा व रनिया प्रखंड क्षेत्र के पारा शिक्षक व शिक्षिकाएं बिरसा कॉलेज में आयोजित मूल्यांकन परीक्षा देने जा रहे थे. इसी दौरान बस पलट गई. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही संघ के सभी सदस्य सदर अस्पताल पहुंच गए हैं.

घायलों में शिवानी हेम्ब्रम, राहिल प्रेमिला भेंगरा, सुनीता बारला, अपोलिना टोपनो, शबनम टोपनो, फिलिप गुड़िया, अलिसा टोपनो, जूही परवीन, अनीसा टोपनो, राहिल एंजेला टूटी, निमंती टोपनो, सुनीता बारला, शेख राजू, शाहीन खातून, अकबर अंसारी, संतोष टोपनो, संगीता कुमारी, विनय आइंद, शांति सोय, निरंजन टोपनो, निमंती टोपनो, छट्टन आइंद, कॉन्वेंट गुड़िया शामिल हैं. घायल कार सवारों में रूपक कुमार, शाहबाज अंसारी और शाहिल अंसारी शामिल हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: खूंटी- चाईबासा हाइवे पर हादसा, दो युवक की मौत, दो की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें: रांची-टाटा रोड पर भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर डोड़मा स्थित चंद्रपुर मोड़ के पास यात्रियों से भरी बस और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चकनाचूर हो गई और बस सड़क पर पलट गई, जिसमें बस पर सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. इसमें कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जबकि एक यात्री का हाथ कट गया.

बस पर सवार लगभग सभी यात्री रनिया और तोरपा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं. सभी पारा शिक्षक और शिक्षिकाएं हैं, जो खूंटी के बिरसा कॉलेज में आयोजित मूल्यांकन परीक्षा देने जा रहे थे.

घटना के बाद का वीडियो (ETV BHARAT)

जानकारी के अनुसार तपकारा बस स्टैंड से दर्जनों यात्रियों को लेकर फिजा और फिजा नामक यात्री बस रांची के लिए निकली थी. डोड़मा चौक से पहले चंद्रपुर मोड़ के पास तेज गति से चल रही बस की सीधी टक्कर एक कार से हो गई. कार तेज गति से किसी वाहन को ओवरटेक कर रही थी और फिर बस से टकरा गई. टक्कर में कार चकनाचूर हो गई और बस पलट गई. तेज आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही तोरपा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. तोरपा विधायक ने बताया कि बस पलटने की सूचना मिली है, जिसमें कई यात्री घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

"स्थानीय लोगों की सूचना से बस दुर्घटना की जानकारी मिली. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. जहां सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है." - प्रभात रंजन पांडेय, तोरपा थाना प्रभारी

पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुखदेव राम ने बताया कि सुबह में तपकारा बस स्टैंड से फिजा एंड फिजा बस से तोरपा व रनिया प्रखंड क्षेत्र के पारा शिक्षक व शिक्षिकाएं बिरसा कॉलेज में आयोजित मूल्यांकन परीक्षा देने जा रहे थे. इसी दौरान बस पलट गई. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही संघ के सभी सदस्य सदर अस्पताल पहुंच गए हैं.

घायलों में शिवानी हेम्ब्रम, राहिल प्रेमिला भेंगरा, सुनीता बारला, अपोलिना टोपनो, शबनम टोपनो, फिलिप गुड़िया, अलिसा टोपनो, जूही परवीन, अनीसा टोपनो, राहिल एंजेला टूटी, निमंती टोपनो, सुनीता बारला, शेख राजू, शाहीन खातून, अकबर अंसारी, संतोष टोपनो, संगीता कुमारी, विनय आइंद, शांति सोय, निरंजन टोपनो, निमंती टोपनो, छट्टन आइंद, कॉन्वेंट गुड़िया शामिल हैं. घायल कार सवारों में रूपक कुमार, शाहबाज अंसारी और शाहिल अंसारी शामिल हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: खूंटी- चाईबासा हाइवे पर हादसा, दो युवक की मौत, दो की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें: रांची-टाटा रोड पर भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.