हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर की प्लाईवुड फैक्ट्री में आग, दमकल की 100 गाड़ियां बुझाने में जुटी, करोड़ों का प्लाईबोर्ड खाक - PLYWOOD FACTORY CAUGHT FIRE

यमुनानगर की एक प्लाईवुड फैक्ट्री में भयानक आग लग गई, जिसमें करोड़ों का प्लाईबोर्ड जलकर खाक हो गया.

plywood factory caught fire
करोड़ों का प्लाई बोर्ड जलकर खाक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 11, 2024, 5:35 PM IST

यमुनानगर: जिले में जोड़ियां नाका के पास शिवम प्लाइवुड फैक्ट्री में विगत रात ढाई बजे भयंकर आग लग गई, जिसके कारण फैक्ट्री में तैयार प्लाई बोर्ड आग की चपेट में आ गए. ऐसे में इस घटना में करोड़ों रुपए की लागत से तैयार माल जलकर पूरी तरह से खाक हो गए.

करोड़ों का माल जलकर राख : जानकारी देते हुए फैक्ट्री वर्कर मनमोहन सिंह ने बताया कि आग के कारण फैक्ट्री में करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है. जिसके कारण फैक्ट्री में सेट भी नीचे गिर गया. ऐसे में तैयार माल बर्बाद हो गया है. उन्होंने बताया की फैक्ट्री के चार पार्टनर है. दिन में फैक्ट्री चलती है और रात को बंद रहती है. इस फैक्ट्री में 100 से अधिक मजदूर काम करते हैं.

करोड़ों का प्लाई बोर्ड जलकर खाक (ETV Bharat)

आग के कारणों का पता नहीं चल पाया : दमकल विभाग के कर्मचारी ललित कुमार ने बताया कि उन्हें केवल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी गई थी. फैक्ट्री में आग किन कारणों से लगी, मालिकों ने इसके बारे में कुछ नहीं बताया. उनका कहना है कि अब तक 100 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हुई है. तकरीबन आग पर काबू पा लिया गया है. जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन करोड़ों रुपए का तैयार प्लाई बोर्ड जलकर राख हो गया है.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा के मेगा मार्ट में लगी भीषण आग, कर्मचारियों ने भाग कर बचाई जान

इसे भी पढ़ें :हरियाणा में बीच सड़क हड़कंप, पंचकूला में फर्राटे से दौड़ रही कार में लग गई आग, देखिए वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details