ETV Bharat / state

भिवानी में शहीद मंजीत कुमार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, एक साल पहले ही हुई थी शादी - MARTYR MANJIT KUMAR LAST RITES

भिवानी के शहीद मंजीत कुमार का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया. इस दौरान मंजीत अमर रहे के नारे लगाए गए.

Martyr Manjit Kumar Last rites
Martyr Manjit Kumar Last rites (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 11, 2025, 4:53 PM IST

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में गांव बागनवाला निवासी भारतीय वायुसेना में कॉरपोरल मंजीत कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा. जिसके बाद सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. सिरसा से एयर फोर्स की टुकड़ी ने हवाई फायर कर शहीद को अंतिम विदाई दी. इस दौरान लोगों ने शहीद को नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी. जहां पूरा इलाका मंजीत कुमार अमर रहे के नारों से गूंज उठा.

शहीद मंजीत कुमार को नमन: बता दें कि भारतीय वायुसेना में कॉरपोरल मंजीत कुमार गुजरात के वडोदरा में एयरफोर्स स्टेशन दिशा में पोस्टेड थे. ड्यूटी के दौरान मंजीत कुमार शहीद हो गए. उनका पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह 8 बजे उनके पैतृक गांव बागनवाला में पहुंचा. जहां पर अमर शहीद मंजीत कुमार का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. मंजीत कुमार के परिवार में माता-पिता व एक छोटा भाई है. मंजीत की शादी को महज एक साल हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ शहीद के अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन व स्थानीय नेता नहीं पहुंचे. जिसके चलते ग्रामीणों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में गुस्सा था.

एक साल पहले हुई थी शादी: इस मौके पर राष्ट्रीय सम्मान ट्रस्ट से पूर्व वायु सैनिक नेत्रपाल भिवानी व हमारा अपना फाउंडेशन के सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेश चौहान ने कहा कि शहीदों की बदौलत आज पूरा देश चैन की नींद सोता है. उन्होंने कहा कि शहीद मंजीत कुमार की शहादत ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि एक सैनिक अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा करता है. उनका बलिदान युवा पीढ़ी को देश सेवा के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे शहीदों के साहस, त्याग एवं बलिदान से प्रेरणा ले तथा राष्ट्रसेवा में आगे आएं.

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में गांव बागनवाला निवासी भारतीय वायुसेना में कॉरपोरल मंजीत कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा. जिसके बाद सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. सिरसा से एयर फोर्स की टुकड़ी ने हवाई फायर कर शहीद को अंतिम विदाई दी. इस दौरान लोगों ने शहीद को नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी. जहां पूरा इलाका मंजीत कुमार अमर रहे के नारों से गूंज उठा.

शहीद मंजीत कुमार को नमन: बता दें कि भारतीय वायुसेना में कॉरपोरल मंजीत कुमार गुजरात के वडोदरा में एयरफोर्स स्टेशन दिशा में पोस्टेड थे. ड्यूटी के दौरान मंजीत कुमार शहीद हो गए. उनका पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह 8 बजे उनके पैतृक गांव बागनवाला में पहुंचा. जहां पर अमर शहीद मंजीत कुमार का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. मंजीत कुमार के परिवार में माता-पिता व एक छोटा भाई है. मंजीत की शादी को महज एक साल हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ शहीद के अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन व स्थानीय नेता नहीं पहुंचे. जिसके चलते ग्रामीणों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में गुस्सा था.

एक साल पहले हुई थी शादी: इस मौके पर राष्ट्रीय सम्मान ट्रस्ट से पूर्व वायु सैनिक नेत्रपाल भिवानी व हमारा अपना फाउंडेशन के सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेश चौहान ने कहा कि शहीदों की बदौलत आज पूरा देश चैन की नींद सोता है. उन्होंने कहा कि शहीद मंजीत कुमार की शहादत ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि एक सैनिक अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा करता है. उनका बलिदान युवा पीढ़ी को देश सेवा के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे शहीदों के साहस, त्याग एवं बलिदान से प्रेरणा ले तथा राष्ट्रसेवा में आगे आएं.

ये भी पढ़ें: देश के लिए पिता-पुत्र ने दी जान, मुश्किलों में शहीद का परिवार, गांव वाले बोले- सरकार ने नहीं की मदद

ये भी पढ़ें: करनाल के जवान कृष्ण लाल का हार्ट अटैक से निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुई अंतिम विदाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.